AMIT LEKH

Post: नेपाल में निर्वाचन प्रहरी भर्ती को लेकर अधिसूचना जारी

नेपाल में निर्वाचन प्रहरी भर्ती को लेकर अधिसूचना जारी

“Indo-Nepal “

महराजगंज जिला ब्यूरो का पडोसी राष्ट्र नेपाल से संकलन :

1.33 लाख से अधिक पदों पर होगी नियुक्ति

न्यूज़ डेस्क, ए.एल न्यूज़

– अमिट लेख

काठमांडू/महराजगंज, (तैयब अली चिश्ती)। नेपाल प्रहरी प्रधान कार्यालय, मानव स्रोत विकास विभाग (भर्ती चयन शाखा) द्वारा निर्वाचन प्रहरी भर्ती से संबंधित आधिकारिक सूचना जारी की गई है।

फ़ाइल फोटो

यह भर्ती प्रतिनिधि सभा सदस्य निर्वाचन के लिए स्वीकृत “निर्वाचन प्रहरी भर्ती, नियुक्ति एवं संचालन संबंधी कार्यविधि–2079” के तहत की जा रही है। जारी सूचना के अनुसार निर्वाचन प्रहरी के कुल 1,33,450 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक एवं योग्य नेपाली नागरिकों से निर्धारित तिथियों में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

क्रमशः

आवेदन की तिथि एवं समय :
आवेदन प्रक्रिया 20 माघ 2082 से 27 माघ 2082 तक चलेगी। आवेदन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक (सार्वजनिक अवकाश के दिन भी) स्वीकार किए जाएंगे।

आवेदन स्थान :
जिला पुलिस परिसर (काठमांडू, ललितपुर, भक्तपुर) एवं सभी जिला पुलिस कार्यालयों में आवेदन किया जा सकता है।

आयु एवं योग्यता :

आवेदक नेपाली नागरिक होना अनिवार्य

न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष

सामान्य पढ़ने-लिखने में सक्षम

किसी आपराधिक मामले में दोषी न हो

शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ

पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 5 फीट 3 इंच, महिलाओं के लिए 5 फीट

महिलाओं के लिए गर्भवती न होना अनिवार्य

प्राथमिकता किन्हें मिलेगी :
नेपाल सेना, नेपाल प्रहरी, सशस्त्र प्रहरी बल के सेवानिवृत्त कर्मचारी, पूर्व निर्वाचन प्रहरी, तथा सुरक्षा निकायों में कार्य का अनुभव रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।

चयन एवं प्रशिक्षण :
चयन सूची प्रकाशित होने के बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम 4 फाल्गुन 2082 से 24 फाल्गुन 2082 तक संचालित किया जाएगा।

सेवा सुविधा एवं भत्ता :
निर्वाचन प्रहरी को सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय, भोजन भत्ता, यात्रा भत्ता एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

तस्वीर संग्रह : चिश्ती

सभी भुगतान संबंधित प्रहरी के व्यक्तिगत बैंक खाते में किए जाएंगे।नेपाल प्रहरी प्रधान कार्यालय ने योग्य नागरिकों से समयसीमा के भीतर आवेदन करने की अपील की है। सूचना तिथि: 28 पौष 2082

(नोट : प्रकाशित समाचार प्रेस-नोट का अंश मात्र है, विधिवत आवेदन हेतु नेपाल सरकार के आधिकारिक वेबसाईट की जांच कर लें)

Comments are closed.

Recent Post