बेतिया से उप- संपादक का चश्मा :
बतौर सांसद चंपारण के किसानो के लिए सदन में जो आवाज़ उठाई वो प्रेणादायक है। आज के दौर में कमलनाथ तिवारी जैसे हस्तियों की जरूरत समाज को दमनकारी शक्तियों से लड़ने के लिए है
न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। 17 मार्च को बेतिया स्थित नगर के केदार आश्रम में क्रान्तिकारी कमलनाथ तिवारी पूर्व सांसद के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित चनपटिया विधायक अभिषेक रंजन ने कहा कि कमलनाथ तिवारी क्रांति और चंपारण को जोड़ने वाले सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं।

उन्होंने बतौर सांसद चंपारण के किसानो के लिए सदन में जो आवाज़ उठाई वो प्रेणादायक है। आज के दौर में कमलनाथ तिवारी जैसे हस्तियों की जरूरत समाज को दमनकारी शक्तियों से लड़ने के लिए है। मौके पर उपस्थित पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष भारत भूषण दुबे ने कहा की कमलनाथ तिवारी का व्यक्तित्व क्रांति और सत्याग्रह का समागम है। उन्होंने भगत सिंह के साथ असेंबली बॉम ब्लास्ट में शामिल थे। उन्हें लाहौर षड्यंत्र कांड के तहत आजीवन कारावास की सजा मिली। मो० हसन ने कहा की सांसद रहते हुए उन्होंने चंपारण के किसानो और हरिजनों के लिए मुख्य रूप से काम किया जो आज के नए युग में भी विकास की नींव बनी है। मौके पर विजय पुष्प, उमेश पटेल, डॉ अब्बुलैश, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव पुजारी, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव दिलीप पटेल, हरिअक्ष कमलनाथ, गौरव मिश्रा, सचिन शर्मा, आलोक कुशवाहा, आयुष तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।








