महराजगंज से जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :
मृत बुजुर्ग अपनी बेटी के घर नेपाल जा रहा था पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया और जांच शुरू कर दी है
न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
– अमिट लेख
महराजगंज, (तैयब अली चिश्ती)। जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग बीपत प्रसाद भारती का मृत शरीर शुक्रवार शाम को सड़क के किनारे मिला। मृत बुजुर्ग अपनी बेटी के घर नेपाल जा रहा था पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया और जांच शुरू कर दी है।
महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के बहुआर चौकी के बहुआर कनमिसवा मार्ग पर शुक्रवार शाम को रॉयल माउंट स्कूल के पास सड़क के उत्तर तरफ एक बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कम्प मच गया वह अपनी बेटी के घर जा रहा था इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शाम के समय बहुआर बाजार के लोगों ने सड़क के किनारे एक बुजुर्ग को पड़ा देखा। उसकी पहचान बीपत प्रसाद भारती 70 वर्ष निवासी ग्राम रुद्ररौली थाना निचलौल के रूप में की गई है। उसके हाथ में एक झोला था और उसके दाहिने हाथ पर गोदना से भी बीपत प्रसाद लिखा हुआ था। बताया जा रहा है कि वह नेपाल राष्ट्र के महलवारी स्थित अपनी बेटी के घर पैदल जा रहा था सुबह ही 11:00 बजे वह अपने घर से निकला था इस बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची बहुआर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है। थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि सड़क के किनारे बुजुर्ग मृत्य पाया गया है उसकी पहचान हो गई है शव को कब्जे में लेकर जरूरी कार्रवाई की जा रही है।








