बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की जांच हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया
न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। सरपंच ने रचित थी फूलों से ही लूट की साज़िश। उक्त जानकारी देते हुए एसडीपीओ-2 रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि 20 जनवरी 26 को समय लगभग 10 बजे सुबह में मोतिहारी के हरसिद्धि थाना निवासी फुलेना साह जगदीशपुर थाना पर प्राथमिकी हेतु आवेदन लेकर आए जिसमें वह स्वयं तथा उनके ही गांव के सरपंच शंभु गिरी दोनों एक मोटरसाइकिल से अपने गांव जगा पाकड़ से बेतिया आ रहे थे। उसी क्रम में जगदीशपुर में 3 लाख रुपए एवं मोबाइल की लूट होने का उल्लेख किया गया था। जगदीशपुर थानाध्यक्ष द्वारा इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक बेतिया को दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की जांच हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इस मामले में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। मानवीय एवं तकनीकी सूचना के आधार इस मामले में संलिप्त संदिग्ध दिनेश गिरी को उसके घर जगापाकड़ थाना हरसिद्धि से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। अग्रतर पुछताछ में अभियुक्त दिनेश गिरी द्वारा बताया गया कि उसके ही गांव के रहनेवाले शंभु गिरी एवं उसका बेटा प्रियरंजन गिरी द्वारा एक फर्जी लूट का योजना बनाया गया जिसमें दिनेश गिरी को कहा गया था कि बेतिया अरेराज रोड में जैसे ही हमलोग जगदीशपुर थाना के आगे कब्रिस्तान के पास पहुंचेंगे तो तुम पीछे से आकर हमसे मोटरसाइकिल का चाभी छीन लेना और डिक्की में रुपए से भरा बैग एवं मोबाइल लेकर भाग जाना और हमारे घर पहुंचा देना। तथा इस घटना को हमलोग रुपया लूट हो जाने का केस जगदीशपुर थाना में करा देंगे।अभियुक्त दिनेश गिरी के निशानदेही पर शंभु गिरी एवं उसका बेटा प्रियरंजन गिरी दोनों जगापाकड़ थाना हरसिद्धि को भी फर्जी लूट की योजना बनाने के अपराध में गिरफ़्तार किया गया है तथा रुपया एवं मोबाइल की बरामदगी की गई।
गिरफ्तारी :
1 दिनेश गिरी सा. जगापाकड़ थाना हरसिद्धि , मोतिहारी
2 प्रियरंजन गिरी सा0 जगापाकड़ थाना हरसिद्धि ,मोतिहारी
3 शंभु गिरी सा0 जगापाकड़ थाना हरसिद्धि , मोतिहारी
बरामदगी :
295000 रुपए
एक मोबाइल








