AMIT LEKH

Post: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक निर्देश

जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया गया विशेष जोर

स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, आवास एवं पेयजल योजनाओं की हुई विस्तृत समीक्षा

लंबित कार्यों के शीघ्र निष्पादन हेतु संबंधित विभागों को निर्देश

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। सांसद-सह-अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत में उप विकास आयुक्त द्वारा पूर्व में आयोजित दिशा बैठक की कार्यवाही एवं अनुपालन प्रतिवेदन की विस्तृत जानकारी सदन के समक्ष प्रस्तुत की गई।

फोटो : मोहन सिंह

बैठक के दौरान जन-जन स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, कृषि एवं किसान कल्याण, अटल नवीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी एवं ग्रामीण), पीएम स्वनिधि, पशुपालन एवं डेयरी विकास, एकीकृत बाल विकास योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बाल संरक्षण योजना, डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, समग्र शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, अल्पसंख्यक कल्याण, खेलो इंडिया सहित अन्य केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। माननीय अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि विकास योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुँचना प्राथमिक लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण केंद्रों को शीघ्र क्रियाशील करने का निर्देश दिया। साथ ही नगर निकाय क्षेत्रों में पीएचईडी द्वारा संचालित जलापूर्ति योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी उपलब्ध कराने तथा ऑनलाइन प्राप्त शिकायतों एवं उनके समाधान से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने चनपटिया नगर पंचायत क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्रों के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिला खनन पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि बैरिया प्रखंड अंतर्गत पखनाहा में पीडी रिंग बांध के समीप किसी भी प्रकार का अवैध खनन नहीं होना चाहिए तथा इसके लिए नियमित निरीक्षण एवं छापेमारी की जाए, जिससे बांध की संरचना को किसी प्रकार की क्षति न पहुंचे। बीएसएनएल प्रबंधन को ऑप्टिकल फाइबर बिछाने से संबंधित अद्यतन प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। अध्यक्ष ने खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने पर बल देते हुए नरकटियागंज एवं हरनाटांड़ में फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए एक्सीलेंस सेंटर निर्माण हेतु शीघ्र भूमि उपलब्ध कराने को कहा। इसके साथ ही बगहा में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए आवश्यक कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन को अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज का निरीक्षण कर सभी चिकित्सीय एवं आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया। ग्रामीण कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता मानकों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित करने तथा क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र मरम्मति कराने का निर्देश भी दिया गया। साथ ही प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना एवं प्रधानमंत्री कुसुम योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में माननीय सांसद सुनील कुमार ने नये स्थलों पर केन्द्रीय विद्यालय संचालन, लौरिया के तमकुही नाला के पक्कीकरण, लौरिया-नरकटियागंज डायवर्सन को मोटरेबल बनाने, अशोक स्तंभ के सामने शौचालय की मरम्मति, बगहा-बेलवनिया पुल, मदनपुर-पनियहवा सड़क निर्माण, नरकटियागंज अस्पताल में व्यवस्था सुधार, रेफरल अस्पताल सेमरा में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति तथा धमौरा स्थित सोलर प्लांट को पुनः सुचारू करने सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों को सदन के समक्ष रखा। अन्य माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं एवं विकास संबंधी सुझावों को बैठक में रखा गया। जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने बैठक में अपने संबोधन में कहा कि जिले में संचालित सभी योजनाओं को पूरी पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्ध तरीके से क्रियान्वित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि माननीय सांसद-सह-अध्यक्ष दिशा द्वारा बैठक में दिये गये सभी निर्देशों का गंभीरता से अनुपालन कराया जाएगा तथा संबंधित विभागों को स्पष्ट कार्ययोजना के साथ शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे, इसके लिए निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, आवास, स्वच्छता एवं रोजगार से जुड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिन योजनाओं में प्रगति अपेक्षा के अनुरूप नहीं है, वहां संबंधित पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिला पदाधिकारी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए सभी सुझावों एवं समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर संज्ञान में लेकर शीघ्र निष्पादन किया जाएगा, ताकि जिले का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके। बैठक में सांसद सुनील कुमार, विधायक राम सिंह, विधायक संजय पाण्डेय, विधायक नंदकिशोर राम, विधान पार्षद सौरभ कुमार, आफाक अहमद एवं भीष्म सहनी सहित जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह, उप विकास आयुक्त काजले वैभव नितिन, नगर आयुक्त नगर निगम बेतिया सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता राजीव रंजन सिन्हा, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार रविन्द्र, निदेशक डीआरडीए अरूण प्रकाश तथा अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Recent Post