बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
बगहा पुलिस अधीक्षक रामानंद कौशल ने बताया कि नौरंगिया थाना अध्यक्ष शुभम कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है
न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। प• चम्पारण के बगहा पुलिस जिल से मानव व्यापार के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। एक जानकारी देते हुए बगहा पुलिस अधीक्षक रामानंद कौशल ने बताया कि नौरंगिया थाना अध्यक्ष शुभम कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पश्चिम बंगाल के निवासी मां और बेटे हैं, जिनके पास से तीन नाबालिग बच्चियों की तस्करी कर बंगाल ले जाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। एसपी ने बताया कि गुरुवार को दोपहर करीब 2:30 बजे नौरंगिया थानाध्यक्ष शुभम कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र से (ST)अनुसूचित जनजाति समाज की तीन नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसलाकर बाहर ले जाया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की गई। बगहा पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU), नौरंगिया थाना पुलिस और जन शक्ति फाउंडेशन (NGO) की संयुक्त टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों नाबालिग बच्चियों को सुरक्षित मुक्त करा लिया।मुक्त कराई गई बच्चियों को तत्काल नौरंगिया थाना लाया गया, जहां आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई। पुलिस ने इस मामले में नियोति देवी (43 वर्ष) और उसके पुत्र नागेश भुइंया (19 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल के पश्चिम वर्धमान जिले के निवासी बताए गए हैं। पुलिस द्वारा दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। मुक्त कराई गई तीनों नाबालिग बच्चियां नौरंगिया थाना क्षेत्र की निवासी हैं, जिनकी उम्र लगभग 4, 6 और 12 वर्ष बताई गई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मोबाइल फोन और रेलवे टिकट भी बरामद किया है। एसपी ने बताया कि मामले में मानव तस्करी के अन्य तारों की भी जांच की जा रही है। साथ ही आम लोगों से अपील की गई है कि इस तरह की किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।








