बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
तस्करों के हलक से 20970 रुपया बरामद एवं ई- रिक्शा जप्त
न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। नौतन पुलिस लगभग 4 किलो गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है तथा एक ई- रिक्शा भी जप्त किया है। उक्त जानकारी देते हुए एसडीपीओ – 2 रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि 23 जनवरी 26 को समय 9:30 बजे नौतन थानाध्यक्ष को तस्करों द्वारा मंगलपुर में अवैध मादक पदार्थ की खरीद बिक्री करने की सूचना प्राप्त हुई। नौतन थानाध्यक्ष इस सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते है।
नौतन थाना एवं STF की टीम द्वारा त्वरित रूप से संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलपुर पहुंचते है जहां मंगलपुर के बनकट ब्रह्म स्थान के पास तीन व्यक्ति एक ई रिक्शा पर सवार होकर एवं एक व्यक्ति खड़ा होकर आपस मे बातचीत कर रहे हैं। पुलिस को देखकर सभी व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे जिसे बल के सहयोग से पकड़ा गया। ई रिक्शा एवं पकड़े गए सभी अभियुक्तों की तलाशी ली जाती जिसमे से ई रिक्शा में छिपाया हुआ गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद किया जाता है। पुछताछ से ज्ञात हुआ कि ई रिक्शा पर सवार तीन तस्करों द्वारा गांजा को रामनगर बगहा से गोपालगंज के एक तस्कर शंभू चौधरी को डिलीवरी करना था। इसी कारण से शंभू चौधरी को नौतन थाना के मंगलपुर बुलाया गया था। इस मामले में नौतन थाना द्वारा ई रिक्शा एवं गांजा को बरामद कर सभी तस्करों को गिरफ्तार कर अग्रतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी :
1 संदीप पटेल पिता अजय पटेल थाना रामनगर बगहा
2 संतोष पटेल पिता बलिराम पटेल थाना रामनगर बगहा
3 सुबोध यादव पिता मैनेजर यादव थाना रामनगर बगहा
4 शंभू चौधरी पिता सुखदेव चौधरी नया टोला राजेखाद वार्ड नं 9 थाना सदर गोपालगंज जिला गोपालगंज।
बरामदगी :
3.748 किलो गांजा
20970 रुपया नगद
एक ई रिक्शा
तीन मोबाइल








