AMIT LEKH

Post: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकला कलश यात्रा

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकला कलश यात्रा

सोनवर्षा कौलेश्वरी माई स्थान परिसर में नव-निर्मित हनुमान मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर वैदिक मंत्रोचार के साथ आचार्य चण्डेश्वर शर्मा के देखरेख मे कलश यात्रा का आयोजन हुआ

✍️ रामबालक राम, जिला ब्यूरो
– अमिट लेख

मोतिहारी, (धार्मिक)। जिला के हरसिद्धि प्रखंड क्षेत्र के सोनवर्षा कौलेश्वरी माई स्थान परिसर में नव-निर्मित हनुमान मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर वैदिक मंत्रोचार के साथ आचार्य चण्डेश्वर शर्मा के देखरेख मे कलश यात्रा का आयोजन हुआ। तीन दिनों तक चलने वाले इस समारोह के दौरान बच्चों व बुजुर्गों के अलावा खासकर नवयुवक युवतियों में आध्यात्म के प्रति जबरदस्त आकर्षण दिखा। पारंपरिक वेश धोती कुर्ता धारण कर मस्तक पर त्रिपुंड लगाए युवा वर्ग की सक्रिय सहभागिता और अनुसाशन एवं वैदिक विधि विधान के साथ आयोजन को व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने की जो प्रतिबद्धता दिखी वह बड़े परिवर्तन का सूचक है। भाई सेना के संस्थापक अध्यक्ष उत्तम सहनी ने बताया की हनुमान जी के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा मे पहले दिन 551 श्रद्धालु युवती व महिलाओं ने आकर्षक कलश यात्रा में हिस्सा लिया। कलश यात्रा गाजे-बाजे के बीच सोनवर्षा के मौजे टोला से जलबोझी कर वापस मंदिर परिसर मे पहुंचा। शुक्रवार को पूजा अर्चना के साथ प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा जबकी शनिवार को हनुमान अराधना के साथ महा भंडारा का आयोजन होगा। इस अवसर पर भाई सेना अध्यक्ष उत्तम सहनी रामदरश सहनी शिवसागर यादव जिला पार्षद प्रत्यासी अखिलेश यादव विश्वजीत कुमार राजू कुमार ओमप्रकाश सहनी जीउत सहनी सुरेश सहनी सहजादा फारूक हर्षित पांडेय कुणाल पांडेय अरुण कुशवाहा रजनीश गुप्ता लच्छन साहनी प्रिंस सहनी संगम साहनी सुदामा साहनी झालू सहनी विक्रम साहनी राजेश साहनी गुड्डू साहनी सहित सैकड़ों की संख्या मे लोग मौजूद थे।

Recent Post