AMIT LEKH

Post: केंद्रीय राज्य मंत्री ने जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

केंद्रीय राज्य मंत्री ने जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

नरकटियागंज से जिला ब्यूरो की रिपोर्ट : 

समाजसेवियों और युवाओं से मंत्री ने भावनात्मक अपील करते हुये उनका आह्वान किया कि बाल विवाह के खिलाफ इस आंदोलन में वे सहभागी बनें और एक सुरक्षित, सशक्त व संवेदनशील समाज के निर्माण में योगदान दें

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़

– अमिट लेख

पश्चिमी चंपारण, (अमित तिवारी)। रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री सतीशचंद्र दूबे द्वारा बाल विवाह मुक्ति योजना के अंतर्गत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर मगध सुगर मिल नरकटियागंज द्वारा आयोजित मेडिकल कैंप के निरीक्षण क्रम में उन्होंने उपस्थित जनसमूह को बताया कि बाल विवाह जैसी कुप्रथा हमारे समाज के उज्ज्वल भविष्य पर एक गहरा आघात है।

फोटो : अमित तिवारी

हमारी बेटियाँ केवल परिवार की नहीं, बल्कि राष्ट्र की शक्ति हैं। उन्हें शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान का अधिकार देना हम सभी की जिम्मेदारी है। माननीय मंत्री ने लोगों को सम्बोधित करते हुये उन्हें अवगत कराया की सरकार देश से बाल विवाह जैसी कु-प्रथा का खात्मा चाहती है, इसलिए लड़के और लड़कियों के मचूअर्ड होने पर हीं उनकी शादी करें।

इस अभियान के माध्यम से समाज को जागरूक कर बेटियों के सपनों को पंख देने का काम किया गया। जिससे हर बच्ची निर्भय होकर आगे बढ़ सके और अपने जीवन के निर्णय स्वयं ले सके। समाजसेवियों और युवाओं से मंत्री ने भावनात्मक अपील करते हुये उनका आह्वान किया कि

बाल विवाह के खिलाफ इस आंदोलन में वे सहभागी बनें और एक सुरक्षित, सशक्त व संवेदनशील समाज के निर्माण में योगदान दें। क्योंकि, सशक्त बेटियाँ – सशक्त परिवार, सशक्त समाज और सशक्त राष्ट्र का आधार हैं।

Leave a Reply

Recent Post