बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
पकडे गए तस्कर को सामान के साथ सोहदरा पुलिस स्टेशन को सुपुर्द कर दिया गया
न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। 28 जनवरी 26 को 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज के “ए”-समवाय भीखनाठोरी के बाह्य सीमा चौकी तीन लालटेन मे आसूचना के आधार पर गस्ति के दौरान सहायक नि./सा – मोहन चन्द नैनवाल एवं उनकी टीम के द्वारा समय – 16-45 बजे भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या- 432/3 से लगभग 06 किलो मीटर अंदर भारत में संदिग्ध ऑटो आते हुए दिखाई दिया।

जिसको रोका गया तो ऑटो चालक वाहन छोड़कर भागने लगा। गस्त दल द्वारा घेरा बनाकर उसको पकड़ लिया, गया और ऑटो को चेक किया गया तो उसमें बोरी मिला। बोरी खोलने पर उसमें रखा 18 kg 250 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। जिसके साथ एक अभियुक्त मनोज पंडित पिता भगत पंडित,ग्राम- भंगहा, पोस्ट- शिशुवताजपुर जिला – पश्चिम चम्पारण (बिहार) पकडा गया। पकडे गए तस्कर को सामान के साथ सोहदरा पुलिस स्टेशन को सुपुर्द कर दिया गया। स्थानीय जनता का कहना हैं कि SSB द्वारा लगातार अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए सीमा पर किए जा रहे अवैध कार्य के आवागमन पर अंकुश लगा हैं। तस्करी मे लिप्त लोगों मे खलबली मची है। इस कार्य से सीमा पर तस्करी मे भी गिरावट देखा जा रहा हैं।








