AMIT LEKH

Post: बगहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 203 किलो से अधिक गांजा बरामद,

बगहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 203 किलो से अधिक गांजा बरामद,

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

तस्करों की तलाश हुई तेज

तस्कर सिंडिकेट का पूरी तरह खुलासा हो इस आशय से बगहा पुलिस अपने खुफिया तंत्र की मदद ले अज्ञात तस्कर अभियुक्तों की तलाशी में जुट गई है

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। पश्चिमी चंपारण के बगहा में पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। बथवरिया थाना क्षेत्र के चूडीहरवा पटखौली (बीरा महतो के टोला) में पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है।

फोटो : संवाद सूत्र

यह कार्रवाई 29 जनवरी 2026 की रात गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जब थानाध्यक्ष अनुपम कुमार राय को गांव में भारी मात्रा में मादक पदार्थ छिपाकर रखे जाने की खबर मिली थी। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, बगहा के निर्देश पर रामनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रागिनी कुमारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में पुलिस अंचल निरीक्षक रामनगर, थानाध्यक्ष अनुपम कुमार राय और पु०अ०नि० योगेन्द्र पासवान समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चिन्हित स्थान पर विधिवत छापेमारी की, जहां तलाशी के दौरान प्लास्टिक के बोरों में बंद 18 पैकेट गांजा बरामद किया गया। वजन करने पर बरामद गांजे की कुल मात्रा 203.54 किलोग्राम पाई गई। इस बड़ी बरामदगी को लेकर बथवरिया थाना में कांड संख्या-09/26 दर्ज किया गया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (B) (ii) (C) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को मामले के अनुसंधान में तेजी लाने और इस तस्करी में शामिल मुख्य आरोपियों की पहचान कर उनकी जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। वर्तमान में पुलिस की टीम खुफिया तंत्र की मदद से अज्ञात अभियुक्तों का सुराग जुटाने में लगी है ताकि इस सिंडिकेट का पूरी तरह खुलासा किया जा सके।

Leave a Reply

Recent Post