AMIT LEKH

Post: 24 मई से 04 जून तक श्री मद भागवत कथा का आयोजन

24 मई से 04 जून तक श्री मद भागवत कथा का आयोजन

श्री स्वामी कुरेशाचार्य जी महाराज, अयोध्या के श्री मुख से होगा पावन कथा का निर्मल प्रवाह

✍️ कार्यालय प्रतिनिधि
– अमिट लेख

बाराबंकी, (उत्तर प्रदेश)। विश्व कल्याण और देश की खुशहाली के निमित्त ग्राम गढ़ी (खसपरिया) में सफेदाबाद के निकट फैज़ाबाद रोड, बाराबंकी में आगामी 28 मई से 04 जून तक अयोध्या के विख्यात भगवद कथा वाचक संत शिरोमणि आचार्य कुरेशाचार्य के सानिध्य में अमृतमय संगीतमई श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस कथा पाठ का आयोजन सकल प्राणी मात्र के क्लेश और विकार को मिटाने के निमित्त किया जा रहा है। बताते चले की इस पवित्र ग्रन्थ के पाठ के आयोजक दिनेश सिंह और देवेंद्र सिंह हैं जबकि सकल ग्रामवासियों के समर्पित भाव से आगंतुक श्रद्धांलुओं के स्वागत की जिम्मेवारी आयोजक मण्डल की ओर से इंद्र कुमार सिंह, अशोक सिंह, उमेश सिंह सहित अन्य लोग हैं।

Comments are closed.

Recent Post