AMIT LEKH

Post: तेल टैंकर ने कार में मारी टक्कर, ड्राइवर समेत 5 लोगों की मौत

तेल टैंकर ने कार में मारी टक्कर, ड्राइवर समेत 5 लोगों की मौत

कार में सवार पांच लोगों की एक साथ मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों में 4 एक ही परिवार के सदस्य

✍️ टीम अमिट लेख

पटना, (विशेष)। वैशाली में सड़क हादसा हुआ है। पातेपुर प्रखंड के बलीगांव थाना क्षेत्र के चिकनौटा चौक एनएच 28 के पास से गुजरते समय यूपी नम्बर लोडेड ट्रक की चपेट में आने से कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार पांच लोगों की एक साथ मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को पातेपुर पीएचसी पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। शादी संपन्न होने के बाद घर वापस लौटने के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने कार उपलब्ध करायी थी। उन सभी लोगों को मुजफ्फरपुर के कांटी कलवारी गांव जाना था। बलिगांव थाना क्षेत्र के ताजपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 28 पर चिकनौटा धोबघट्टी के निकट दस चक्का लोडेड ट्रक और कार के आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। ट्रक ने कार में सीधी टक्कर मार दी। हादसे में ड्राइवर के अलावा पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। ड्राइवर के अलावा चारों मृतक एक ही परिवार के थे। समस्तीपुर के रहमतपुर गांव के जामुन महतो के घर शादी में शामिल होने के लिए कमलेश कुमार अपने परिवार के साथ ससुराल गए थे। वहां से वापस लौैटते समय कार चालक रोहित गाड़ी चला रहा था। रास्ते में खाली सड़क देखकर तेल के टैंकर से ओवरटेक करने के चक्कर में कार हादसे का शिकार हो गई, जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आ गया है।

Recent Post