AMIT LEKH

Post: योजनाओं की प्रगति से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया

योजनाओं की प्रगति से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया

बैठक में जनप्रतिनिधिगण द्वारा संभावित बाढ़-कटाव से बचाव हेतु कार्रवाई, सड़क, पुल-पुलिया निर्माण, शहरी तथा ग्रामीण नल-जल योजना सहित अन्य बिन्दुओं पर अपनी बात रखी गयी

✍️ सह-संपादक

अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। जिलाधिकारी,  दिनेश कुमार राय द्वारा पॉवर प्रजेंटेशन के माध्यम से विगत समीक्षात्मक बैठक का अनुपालन प्रतिवेदन तथा वर्तमान में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति से माननीय प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया। इस बैठक में जनप्रतिनिधिगण द्वारा संभावित बाढ़-कटाव से बचाव हेतु कार्रवाई, सड़क, पुल-पुलिया निर्माण, शहरी तथा ग्रामीण नल-जल योजना सहित अन्य बिन्दुओं पर अपनी बात रखी गयी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिकारी तत्परतापूर्वक अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करें।

विभिन्न योजनाओं से बनने वाले भवन, सड़क, पुल-पुलिया सहित अन्य आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। कार्य में गुणवता का पूरा ख्याल रखा जाय। उन्होंने कहा कि विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये सवालों को अधिकारी गंभीरता से सुनेंगे तथा त्वरित गति से नियमानुकूल कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अनुपालन प्रतिवेदन संबंधित माननीय जनप्रतिनिधिगण को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि आमजनों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के उदेश्य से सरकार द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कराया जा रहा है। पश्चिम चम्पारण जिले में भी उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कराया जाना है। इस हेतु अंचलाधिकारी त्वरित गति से उपर्युक्त भूमि को चिन्हित करते हुए कार्यकारी विभाग को प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे ताकि अस्पताल निर्माण की दिशा में अग्रतर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि अस्पताल भवन हेतु भूमि चिन्हित करने के कार्य में अनावश्यक विलंब पर संबंधित अंचलाधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि बेतिया जलापूर्ति योजना सहित नगर निकाय क्षेत्रों में क्रियान्वित नल-जल योजना की भौतिक जाँच करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाय। इसके साथ ही मैनाटांड़ प्रखंड के रमपुरवा उच्च विद्यालय के भवन निर्माण से संबंधित जाँच रिपोर्ट अविलंब उपलब्ध करायी जाय। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि संभावित बाढ एवं कटाव से निपटने हेतु जिला प्रशासन अलर्ट है। कटावरोधी कार्यों का लगातार स्थलीय निरीक्षण जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है तथा संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को गुणवतापूर्वक कार्य करते हुए ससमय कटावरोधी कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाढ़ आपदा से निपटने हेतु पर्याप्त संख्या में संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गयी है। वर्तमान में 18600 पॉलीथिन शीट्स, 150 टेंट सामग्री, 98 लाईफ जैकेट, 113 प्रशिक्षित गोताखोर, 141 खोज बचाव एवं राहत दल, 190 चिन्हित शरण स्थल, 235 सामुदायिक किचेन चलाने वाले स्थल, 149 निजी नावों की संख्या, जिनके साथ एकरारनाम किया जा चुका है। इसके साथ ही बाढ़ आश्रय स्थल की संख्या 10 है। जिसमें से 09 बाढ़ आश्रय स्थल का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है। 01 स्थल पर 15 मई तक निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जीएच तटबंध के किमी 2.16 से किमी 3.16 के बीच 70 प्रतिशत कार्य, पीपी तटबंध के किमी0 32 से 38 से किमी0 34.37 के बीच 55 प्रतिशत, न्यू भितहां निवृत रेखा के किमी0 2.7 से किमी 3.15 के बीच 52 प्रतिशत कटाव निरोधक कार्य पूर्ण करा लिया गया है। साथ ही शेष कार्यों को तीव्र गति से कराया जा रहा है। मंत्री द्वारा जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया कि निर्धारित समयावधि में कटावरोधी कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही प्रशासनिक अधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता संयुक्त रूप से कटावरोधी कार्य का लगातार निरीक्षण एवं अनुश्रवण करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित कार्यपालक अभियंता क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील स्थलों पर नजर बनाकर रखेंगे तथा आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी मंत्री को आश्वस्त किया गया कि दिये गये निर्देशों का ससमय शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। बताते चलें कि इस मौके पर मीडिया कर्मियों को ग्यारह बजे बुला लिया गया, लेकिन बैठने तक कि भी ब्यवस्था नहीं की गयी थी भीषण गर्मी में पानी की व्यवस्था तो दूर की बात है।

Recent Post