AMIT LEKH

Post: फाइनल का बदला नहीं ले पाई टीम इंडिया, इंग्लैंड ने चार विकेट से हराया

फाइनल का बदला नहीं ले पाई टीम इंडिया, इंग्लैंड ने चार विकेट से हराया

सार

India Women vs England Women (IND W vs ENG W) ODI: महिला वनडे विश्व कप में आज इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने इंग्लैंड के सामने 135 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे इंग्लिश टीम ने 31.2 ओवर में छह विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

ख़बर सुनें

महिला वनडे विश्व कप में इंग्लैंड ने भारत को चार विकेट से हरा दिया है। महिला वनडे विश्व कप में इंग्लैंड ने भारत को चार विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 36.2 ओवर में 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 31.2 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

यह भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में मिली दूसरी हार है। इससे पहले टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने हराया था। भारत अब तक चार मैच खेल चुका है। इसमें से दो में जीत और दो में हार मिली है। वहीं, इंग्लैंड टीम की यह इस टूर्नामेंट में पहली जीत है। टीम ने चार मैच खेले हैं और पहले तीन मुकाबलो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

2017 फाइनल का बदला नहीं ले पाई टीम इंडिया

महिला वनडे विश्व कप 2017 में फाइनल में इंग्लैंड ने भारत को ही हराकर खिताब अपने नाम किया था। भारत के पास इस मुकाबले को जीतकर बदला लेने का बेहतरीन मौका था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। भारतीय टीम को एकबार फिर इंग्लैंड के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी।

2017 के फाइनल में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 228 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में टीम इंडिया 48.4 ओवर में 219 रन पर सिमट गई थी। तब इंग्लैंड ने भारत को नौ रन से हराया था।

प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है भारतीय टीम

प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो भारतीय टीम चार मैचों में दो जीत और दो हार और चार अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं, इंग्लैंड की टीम चार मैचों में एक जीत और तीन हार और दो अंकों के साथ छठे स्थान पर है।

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखा

भारत के खिलाफ इंग्लैंड का रिकॉर्ड शानदार है। विश्व कप में दोनों टीमों के बीच कुल 12 मैच हुए हैं। इनमें से भारत सिर्फ चार मैच जीत पाया है, जबकि इंग्लैंड ने आठ मैच जीते हैं। भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच ओवरऑल 73 मैच खेले गए हैं। इनमें से 40 मैच इंग्लैंड के नाम रहे, जबकि 31 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली। वहीं दो मैच बेनतीजा रहे हैं। 

भारत के लिए स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा रन बनाए

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने इंग्लैंड के सामने 135 रन का लक्ष्य रखा था। टीम इंडिया की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही और 36.2 ओवर में 134 रन पर ही सिमट गई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। वहीं, ऋचा घोष ने 33 रन की पारी खेली। सात भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

इसमें यास्तिका भाटिया (8), कप्तान मिताली राज (1), दीप्ति शर्मा (0), स्नेह राणा (0), पूजा वस्त्राकर (6), मेघना सिंह (3) और राजेश्वरी गायकवाड़ (1*) शामिल हैं। इसके अलावा पिछले मैच में शतक लगाने वालीं उपकप्तान हरमनप्रीत कौर 14 रन बनाकर आउट हुईं। झूलन गोस्वामी ने 20 रन की पारी खेली।

इंग्लैंड की ओर से स्पिनर शार्लोट डीन ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। वहीं, आन्या श्रबसोल को दो विकेट मिले। सोफी एक्लस्टोन और केट क्रॉस को एक-एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने गंवाए छह विकेट

135 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत भी खराब रही। चार रन पर टीम ने दो विकेट गंवा दिए थे। डेनियल वायट और टैमी ब्यूमोंट दोनों ने एक-एक रन बनाए। इसके बाद कप्तान हीदर नाइट ने नताली शीवर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी निभाई। दोनों ने मैच को पलट दिया।

नताली अर्धशतक से चूक गईं। वह 46 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद एमी एलेन जोन्स 10 रन, सोफिया डंक्ले 17 रन और कैथरीन ब्रन्ट शून्य पर आउट हुईं। मेघना सिंह ने डंक्ले और ब्रन्ट को लगातार दो गेंदों पर पवेलियन भेजा। हालांकि, तब तक काफी देर हो चुकी थी। 

हीदर नाइट ने कप्तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा और अपनी टीम को जीत दिलाई। वह 72 गेंदों पर 53 रन बनाकर नाबाद रहीं। इस पारी में आठ चौके शामिल हैं। इसके अलावा सोफी एक्लस्टोन पांच रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत की ओर से मेघना ने तीन विकेट झटके। वहीं, झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूजा वस्त्राकर को एक-एक विकेट मिला।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़। 

इंग्लैंड: हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, डेनिएल व्याट, नताली साइवर, एमी एलेन जोन्स (विकेटकीपर), सोफिया डंकले, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, केट क्रॉस, चार्लोट डीन, अन्या श्रुबसोल।

विस्तार

महिला वनडे विश्व कप में इंग्लैंड ने भारत को चार विकेट से हरा दिया है। महिला वनडे विश्व कप में इंग्लैंड ने भारत को चार विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 36.2 ओवर में 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 31.2 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

यह भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में मिली दूसरी हार है। इससे पहले टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने हराया था। भारत अब तक चार मैच खेल चुका है। इसमें से दो में जीत और दो में हार मिली है। वहीं, इंग्लैंड टीम की यह इस टूर्नामेंट में पहली जीत है। टीम ने चार मैच खेले हैं और पहले तीन मुकाबलो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

2017 फाइनल का बदला नहीं ले पाई टीम इंडिया

महिला वनडे विश्व कप 2017 में फाइनल में इंग्लैंड ने भारत को ही हराकर खिताब अपने नाम किया था। भारत के पास इस मुकाबले को जीतकर बदला लेने का बेहतरीन मौका था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। भारतीय टीम को एकबार फिर इंग्लैंड के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी।

2017 के फाइनल में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 228 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में टीम इंडिया 48.4 ओवर में 219 रन पर सिमट गई थी। तब इंग्लैंड ने भारत को नौ रन से हराया था।

Source link

Recent Post