AMIT LEKH

Post: मिशन 2024 को सफल बनाने हेतु किया क्षेत्र का दौरा

मिशन 2024 को सफल बनाने हेतु किया क्षेत्र का दौरा

आम जनता के बीच जाकर सरकार द्वारा की जा रही कार्यों एवं उपलब्धियों को बताने और संगठन को गांव स्तर पर मजबूत करने की बात कही

✍️ जिला ब्यूरो शैलेश कुमार तिवारी की रिपोर्ट
– अमिट लेख

गोपालगंज, (बिहार)। जद (यू) प्रदेश महासचिव सह गोरिया कोठी विधानसभा प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल ने आज बरौली विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव का दौरा कर कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में मिशन 2024 पीएम नीतीश कुमार को बनाने के लिए लग जाने और नीतीश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता के बीच जाकर सरकार द्वारा की जा रही कार्यों एवं उपलब्धियों को बताने और संगठन को गांव स्तर पर मजबूत करने की बात कही, प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार पटेल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के दिशा निर्देश में पार्टी संगठन की मजबूती के लिए पदाधिकारी और कार्यकर्ता पंचायत और बूथ स्तर पर पार्टी के सक्रिय और मजबूत साथियों को अध्यक्ष बनाएं , पटेल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के दिशा निर्देश में प्रखंड स्तर पर संगठन को धारदार बनाने के लिए प्रखंड प्रभारी बनाया जा रहा है ।कार्यकर्ता महागठबंधन के अन्य दलों के साथ तालमेल बनाकर मिशन 2024 पीएम नीतीश कुमार अभियान को सफल बनाने का कार्य करें। दौड़ा में प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार पटेल के साथ अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अब्दुल अहद , जिला सचिव परवेज आलम खान, निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार बारी , पार्टी के वरिष्ठ नेता बलिराम प्रसाद, राजन मांझी, अशोक कुमार, मुकुल कुमार बारी , महिला नेत्री नूरजहां खातून , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मोहम्मद इबरार खान, मनकेश्वर यादव, बब्बन कुमार ,रविंद्र कुमार पटेल ,वीरेंद्र प्रसाद , सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Recent Post