



जिलाधिकारी द्वारा नियोजन मेले का लिया गया जायजा।
आगामी नियोजन मेले का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश
✍️ सह संपादक
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित संकल्प योजना अंतर्गत आज दिनांक-27.05.2023 को जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, बेतिया के प्रांगण में एक दिवसीय नियोजन मेला/शिविर का आयोजन किया गया। इस मेला/शिविर में ग्यारह निजी नियोजकों ने भाग लिया। निजी नियोजकों में एसपीएचसी प्रा.लि. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, एसआईएस सिक्युरिटी, ई-कॉम एक्सप्रेस प्रा. लि., याजाकी इंडिया प्रा. लि. मदरसन सुमी, एसबीआई लाइफ, पौलीरब, प्रभा इंड्रस्टीज डिक्शन तथा गोपाल ऑटो मारूति सुजुकी बेतिया के नाम शामिल हैं। निजी नियोजकों द्वारा नियोजन मेले में आये कुल-215 बेरोजगार युवक-युवतियों का चयन किया गया। नौकरी पाकर अभ्यर्थी बेहद खुश नजर आए। अभ्यर्थियों ने नियोजन मेले के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन को धन्यवाद भी दिया। जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय द्वारा नियोजन मेले का जायजा लिया गया। उन्होंने निजी नियोजकों से जॉब, कार्यक्षेत्र, मानदेय आदि के संबंध में जानकारी ली। साथ ही अभ्यर्थियों से भी बातचीत की। जिलाधिकारी ने जिला नियोजन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आगामी नियोजन मेला, जॉब कैम्प का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने को कहा ताकि अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को लाभान्वित किया जा सके। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, सहायक समाहर्त्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, जिला नियोजन पदाधिकारी, अंकित राज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। नियोजन मेले को सफल बनाने हेतु जिला कौशल विशेषज्ञ, जिला कौशल प्रबंधक, महात्मा गांधी नेशनल फेलो एवं कार्यालय कर्मियों द्वारा आवश्यक सहयोग दिया गया।