AMIT LEKH

Post: लूटेरों की पहचान करने वालों को महाराजगंज पुलिस देगी ईनाम

लूटेरों की पहचान करने वालों को महाराजगंज पुलिस देगी ईनाम

महाराजगंज पुलिस ने तस्वीरों को वायरल करते हुए इस लूट कांड में शामिल वांछित अभियुक्तों (अज्ञात) की पहचान के लिए लोगों को सूचित किया है

✍ प्रतिनिधि

– अमिट लेख

सिसवा बाज़ार,(विशेष)। महाराजगंज पुलिस ने लूट की घटना का लगभग उद्भेदन कर लिया है।

सीसीटीवी की मदद से कुछ तस्वीरें हासिल हुयी हैं, लिहाजा आम जनता से अपील करते हुए महाराजगंज पुलिस ने तस्वीरों को वायरल करते हुए इस लूट कांड में शामिल वांछित अभियुक्तों (अज्ञात) की पहचान के लिए लोगों को सूचित किया है। थाना कोठीभार अंतर्गत कस्बा सिसवा मे हुई लूट की घटना मे वांछित अभियुक्तों की सीसीटीवी फूटेज से प्राप्त फोटो जारी की गई है। इनके बारे मे कोई भी जानकारी हो तो कृपया निम्न नंबरों पर संपर्क करें। नाम पता बताने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा व 10000/- रु. का इनाम दिया जाएगा।

Comments are closed.

Recent Post