AMIT LEKH

Post: यूपी: अब हापुड़ में गरजा बाबा का बुलडोर, ब्रजघाट में अवैध कब्जे पर हुई कार्रवाई

यूपी: अब हापुड़ में गरजा बाबा का बुलडोर, ब्रजघाट में अवैध कब्जे पर हुई कार्रवाई

अमर उजाला नेटवर्क, गढ़मुक्तेश्वर/हापुड़
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 16 Mar 2022 12:33 PM IST

सार

यूपी में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद एक बार फिर से बुलडोजर चलने का सिलसिला शुरू हो गया है। अब हापुड़ में प्रशासन ने भू-माफिया पर शिकंजा कसा है। नगर पालिका की भूमि पर हुए अवैध कब्जे को लेकर कार्रवाई की गई। इससे पहले मेरठ में कार्रवाई की गई थी। 

बुलडोर ने अवैध कब्जा मुक्त कराया

बुलडोर ने अवैध कब्जा मुक्त कराया
– फोटो : अमर उजाला

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

विस्तार

हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में गंगानगरी ब्रजघाट में कई साल से हो रहे अवैध कब्जे पर मंगलवार को बाबा का बुलडोजर चला। एसडीएम समेत पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर भूमि को कब्जा मुक्त कराया और दोबारा कब्जा करने पर आरोपियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

मंगलवार को एसडीएम अरविंद कुमार द्विवेदी ने गंगानगरी ब्रजघाट में हो रहे पालिका की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर कार्रवाई की। एसडीएम ने बताया कि पलवाड़ा रोड पर शनि मंदिर के पीछे की तरफ कुछ भूमाफियाओं ने पालिका की करीब 400 गज भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था। 

जिसको पहले कई बार विभाग द्वारा खाली करने के नोटिस भेजे गए थे, लेकिन भूमाफियाओं द्वारा कब्जा मुक्त करने की बजाए उस पर मिट्टी का भराव करते हुए चाहरदीवारी कर ली गई। जिसको लेकर पालिका प्रशासन ने एसडीएम कार्यालय में शिकायती पत्र दिया और सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की मांग की। 

इसके बाद एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को भूमि की जांच करने के लिए भेजा, तो सिजरे में कब्जाई हुई भूमि पालिका प्रशासन की निकली। जिसकी रिपोर्ट तैयार कर अधीनस्थों ने एसडीएम को सौंपी।

इस पर मंगलवार को एसडीएम ने पालिका टीम और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर 4 सौ गज अवैध कब्जे की भूमि को कब्जा मुक्त कराया। जेसीबी की मदद से भूमि को कब्जा मुक्त कराते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कब्जा करने वालों को चेतवानी भी दी।

Source link

Recent Post