AMIT LEKH

Post: शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ की जल भरी से हुई शुरुआत

शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ की जल भरी से हुई शुरुआत

जगदीशपुर प्रखंड के उत्तरवारी जंगलमहल पंचायत क्षेत्र के मुंगौल में शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ की जल भरी से हुई शुरुआत

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

जगदीशपुर, (आरा /भोजपुर)। प्रखंड क्षेत्र के उत्तरवारी जंगलमहल पंचायत के मुंगौल में शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ की शुरुआत जल भरी कलश यात्रा से हुई।

जिसमें गांव के सभी स्त्री-पुरुष श्रद्धालु एवं आसपास के लोग शामिल हुए। वही इस अवसर पर पूर्व विधायक भाई दिनेश ने भी भाग लिया। साथ ही साथ मुखिया प्रतिनिधि एवं समाजसेवी अजय यादव ने दी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इसके अलावा पूर्व मुखिया प्रतिनिधि हरिशंकर ने भी श्रद्धालुओं को पानी पिलाने और बतासा खिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस जुलूस में हाथी, ऊंट के अलावा मोटरसाइकिल सवार भी शामिल हुए। यह जल भरी यात्रा दुलौर नदी से ली गई और दोबारा यज्ञ स्थल पर समाप्त हुई। वहीं यज्ञ के आयोजकों का कहना है कि यज्ञ में बहुत से श्रद्धालु शामिल होंगे।

इसमें प्रतिदिन प्रसाद वितरण होगा और भंडारा भी कराया जाएगा। साथ ही साथ इसमें यज्ञ समाप्ति पर दो दिवसीय व्यास संगीत भी कराया जाएगा। साधु संतों का कहना है कि यज्ञ होने से वातावरण शुद्ध हो जाता है और विषाणु मर जाते हैं यज्ञ होते रहना चाहिए।

Comments are closed.

Recent Post