



*चमकी बुखार की जानकारी से लोगों को अवगत कराएंगे मुखिया : एसडीएम
पकड़ीदयाल, (पप्पू पंडित)। प्रखंड सभागार में जिला अधिकारी के निर्देश पर चमकी बुखार से निपटने की तैयारी से जुड़ी अनुमंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गई। वहीं, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह की उपस्थिति में मुखिया, विकास मित्र, स्वास्थ्य कर्मी के साथ हुई बैठक। चमकी बुखार की रोकथाम को लेकर चर्चा की गई। यह बैठक अनुमंडल पदाधिकारी, पकड़ीदयाल की अध्यक्षता में हुई। पकड़ीदयाल एसडीएम कुमार रविंद्र ने बताया कि पंचायत के सभी मुखिया गांव में चमकी बुखार को लेकर लोगो बताएंगे, ताकि लोग इससे निबटने को पूरी तरह से तैयार रहें। उन्होंने, आगे बताया कि किसी भी बच्चा में यदि चमकी बुखार का लक्षण दिखे तो सीधे एसडीएम को फोन करें या फिर गाड़ी से सीधे अस्पताल पहुंचे। घबराए नहीं, अधिक धूप में बच्चों को बाहर ना घूमने दे। दिन में दो बार स्नान कराएं और रात्रि में सोने से पहले जरूर भरपेट खाना खिलाएं। बकौल, एसडीएम आगे गर्मी बढ़ने के आसार है, अतः हम थोड़ा सा ध्यान अपने अपने घरों में दे दें तो, निश्चित हीं हम इसे आसानी से जीत लेंगे। आगे, उन्होंने बताया कि पकड़ीदयाल अनुमंडल एक ऐसा क्षेत्र है जो दो माह का राशन सभी लोगों को मिल रहा है। उन्होंने चेताते हुए कहा कि जो, डीलर राशन कम देता है या न करता है उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे।