AMIT LEKH

Post: रामनगर के तीन लोगों को यूपी में कंटेनर ने रौंदा

रामनगर के तीन लोगों को यूपी में कंटेनर ने रौंदा

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शनिवार की रात तकरीबन 1:00 बजे एक कंटेनर ने तीन लोगों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में तीनों की मौके पर ही हो गई

✍️ मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (प. चम्पारण)। बगहा के रामनगर के रहने वाले तीन लोगों की मौत सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हो गई है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शनिवार की रात तकरीबन 1:00 बजे एक कंटेनर ने तीन लोगों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में तीनों की मौके पर ही हो गई। तीनों व्यक्ति की पहचान रामनगर के रौशन जायसवाल पुत्र सतेन्द्र जायसवाल (32), सोनू यादव के पुत्र संजय यादव (30) और नईम के पुत्र हारुन (40) के रूप में हुई है। तीनों की पहचान ड्राइविंग लाइसेंस से की गई। इसके बाद उनके परिजनों की इसकी सूचना दी गई। फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी हुई है। दरअसल तीनों लोग ढाबे पर खाना खाकर बोलेरो और मारुति कार में बैठने जा रहे थे । इसी दौरान सड़क पर गुजर रही एक कंटेनर का पहिया फट गया। पहिया फटने से बेकाबू हुए कंटेनर ने तीनों का रौंद दिया। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना हाटा कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे-28 पर हुई है। हाईवे के किनारे उपासपुर पेट्रोल पंप के बगल में ढाबे पर खाना खाकर तीनों लोग अपनी बोलेरो और मारुति कार में बैठने जा रहे थे तभी गोरखपुर से कसया की ओर जा रही डाक पार्सल अचानक से फट गई। इससे बेकाबू कंटेनर बोलेरो, कार में बैठने जा रहे तीनों लोगों को रौंदते हुए निकल गया । इधर सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। क्षेत्र में मातमी सन्नाटा फैला हुआ है। परिजनों के यहां लोगों की ताता लगने लगी है। फिलहाल अभी शव रामनगर नहीं पहुंचा है। पोस्टमार्टम और कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस शव को परिजनों को शौपेंगी ।

Recent Post