



जनसमस्याओं को लेकर अखिल भारतीय नौजवान सभा का अनिश्चितकाल भूख हड़ताल
✍️ सैफ आलम, मण्डल ब्यूरो
– अमिट लेख
महराजगंज, (विशेष)। ग्रामसभा /थाना सोहगी बरवा तहसील निचलौल जनपद महाराजगंज में थाने के बगल में मूसहर पहल बाजार में आज दूसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी रहा।
भूख हड़ताल पर बैठे अखिल भारतीय नौजवान सभा के जिला उपाध्यक्ष कामरेड सुनील निषाद एवं अखिल भारतीय नौजवान सभा के प्रदेश महासचिव कामरेड अमजद शाह। समर्थन में अनिल कुमार, रामलखन. रामशरण, विश्वनाथ, सैम्युअल, अमर, कमला यादव. दुर्गभान गुप्ता, सरफुद्दीन अंसारी तमाम ग्रामवासियों के साथ मौजूद रहे। उनकी 6 सूत्रीय मांगों में क्रमशः ग्रामसभा सोहगी बरवा से नौरंगिया रोड तक पक्की रोड का निर्माण, ग्रामसभा के लोगों को तहसील निचलौल आने के लिए पुल का निर्माण, ग्राम सभा में 2 वर्षों से बिजली नहीं मिल रही है उसे तत्काल चालू करने, ग्राम सभा में तमाम बचत भूमि कृषि एवं आवासीय भूमि मौजूद है इस को पात्र व्यक्तियों में अति शीघ्र आवंटन करने, ग्राम सभा में सरकारी नल दूषित जल दे रहा है जिससे ग्रामसभा के लोग आए दिन बीमार हो रहे हैं शुद्ध पेयजल का अति शीघ्र व्यवस्था करने एवं ग्रामसभा के लोग काफी बीमार होने पर रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं ग्राम सभा में तत्काल पुरुष डॉक्टर एवं महिला डॉक्टर की नियुक्ति करने जैसे जनहित कार्यों को लेकर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल का आयोजन किया जा रहा है।