AMIT LEKH

Post: चंद गरीबों को तबाह कर आखिर अब क्यों नहीं चल रही बुलडोज़र ?

चंद गरीबों को तबाह कर आखिर अब क्यों नहीं चल रही बुलडोज़र ?

चंद लोगो के अतिक्रमण हटाने के बाद आखिर क्यों बंद हुआ अतिक्रमण मुक्ति का खेल ?

✍️ ठाकुर रमेश शर्मा
(दिनांक – 18-06-2023)
– अमिट लेख

रामनगर, (विशेष)। नगर पंचायत के ईओ लगता, है पीक आवर में हिल स्टेशनो के दौरे पर चले गए। यहाँ रामनगर में चंद गरीबों का आशियाना तोड़कर खूब मजे से घूम रहे है। लोगों ने इस अतिक्रमण मुक्ति का नायक रामनगर अंचलाधीश विनोद कुमार मिश्र को बताया है।

बिहार में अब मानसून दस्तक देने वाली है। जिन गरीबों का आशियाना टूट गया, व्यवसाय ख़त्म हो गया, विश्वकर्मा मंदिर त्रिवेणी कनाल रामनगर, सरयुग सिंह चौक रामनगर, सबूनी चौक के तरफ छीट-फुट जगहों पर नगर परिषद् कार्यपालक पदाधिकारी का डंडा तो चल गया। परन्तु पुनः पता नही किसके आदेश पर बंद भी हो गया। त्रस्त जनता कहती है कि सीओ विनोद कुमार रामनगर तयशुदा कार्यक्रम के तहत अपनी करगुजारी कर गए। परंतु उन गरीबों की हाय किसको लगेगी, ये तो समय हीं बताएगा। उधर सबुनी रोड स्थित राजहंस स्कूल के बगल में विकलांग प्रभु मिस्त्री उर्फ लुल्हा मिस्त्री का घर का दीवार तो टूट गया। अब प्रभु मिस्त्री ने रामनगर के अधिकारियों का पोल खोलने के लिए सूचना के अधिकार के तहत रामनगर के नगर परिषद् कार्यालय से जब कुछ जानकारी जानना चाहा तो इस कार्यालय के बड़ा बाबू आना कानी करते हुए प्रभु मिस्त्री को दौड़ाना शुरू कर दिया है। कभी कहते हैं कि साहब लंबे टूर पर गए है,तो, कभी कहते है की दिल्ली गए है। आखिर क्या रहस्य है, नगर परिषद् कार्यालय पदाधिकारी के आए दिन कुशीनगर हवाई अड्डे से दिल्ली बार-बार जाने का ? तथा नगर परिषद् के सरकारी गाड़ियों का दुरुपयोग करना। क्या ईओ ऋषिकेश अवस्थी साहब को इतनी अधिक वेतन मिलती है जो बार-बार 15 दिनों में दिल्ली आ-जा सकते है। उनका सरकाए वाहन का दुरूपयोग करना भी एक जाँच का विषय बनता है, क्या कुशीनगर हवाई अड्डे के सीसीटीवी कैमरे में रामनगर के सरकारी गाड़ी का नंबर कैद नहीं होता होगा ? खैर, यह तो जांच का विषय है। जो दूसरे के आदेश पर चले उसे ही कहते हैं : प्रशासन-पर+शासन = प्रशासन।

सुशासन में ,नौकरशाहों की चांदी देखकर भा०ज०पा० के युवा नेता अभिषेक राय जिनका अभिषेक रामनगर के युवाओं के बीच में तब हुआ था जब आम जनमानस में एक खास उम्मीद जगी थी।क्योंकि, लोगों में चर्चा थी की अभिषेक जी जरूर कुछ खास करेंगे। अभी अभिषेक राय ने अपने व्यान में बताया है की रामनगर में अतिक्रमण मुक्ति के नाम पर महज विश्वकर्मा मंदिर शुरू में त्रिवेणी कनाल पर तोड़ा जाना, और चंद गरीबों आश्रयहीनों का आशियाना अतिक्रमण मुक्ति के नायक अंचलाधीश विनोद मिश्र और उनके दल के सुनियोजित साजिश का नतीजा है? अगर शीघ्र प्रशासन पुनः अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाकर पूर्ण रूप से अतिक्रमण को नहीं हटाती है, तो बाध्य होकर लोकायुक्त पटना का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि तिकड़म महज प्रशासन के लोग ही नहीं जानते बल्की आम जनता भी जानती है। अब बाजार के व्यवसाइयों में भी भीतर ही भीतर आग सुलग रही है। बिहार के नगर परिषद या नगर पंचायत के खाली सीटों पर चुनाव के उपरांत बहुत कुछ खास होने वाला है। इस समाचार के संवाददाता को रामनगर के महान समाजसेवी भाई शेख औरंगजेब ने अपने बयान में बताया की इन सभी बिंदुओं पर जिलाधिकारी बेतिया को ध्यान देना चाहिए तथा शीघ्र जांच कराना चाहिए। वहीँ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा प्रत्याशी नरेश राम ने भी इस अतिक्रमण विरुद्ध अभियान को सुनियोजित बताते हुये शीघ्र हीं इस आलोक में वरीय पदाधिकारियों से अमिट लेख के माध्यम से जांच की मांग की है।

Comments are closed.

Recent Post