AMIT LEKH

Post: डिजिटल मीटर लगाने को ले पैसे के लेन देन में किया गिरफ्तार

डिजिटल मीटर लगाने को ले पैसे के लेन देन में किया गिरफ्तार

गुंजन कुमार पाण्डेय पर डिजिटल मीटर लगाने हेतु भेंडर के रूप मे परमानन्दपुर निवासी जुबैर अंसारी से तीस हजार रूपये, एक हजार रूपये के नन जुडीशियल स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर कर लेने का आरोप लगा हैं

✍️ मिथिलेश कुमार झा, विशेष संवाददाता

– अमिट लेख

वीरपुर (सुपौल)। वीरपुर थाना मे पदस्थापित सब इंस्पेक्टर नीलू कुमारी ने देर रात्रि पटना पालीगंज निवासी प्राथमिकी नामजद अभियुक्त गुंजन कुमार पाण्डेय को उनके स्थित निवास से गिरफ्तार किया है। मालूम हो कि गुंजन कुमार पाण्डेय पर डिजिटल मीटर लगाने हेतु भेंडर के रूप मे परमानन्दपुर निवासी जुबैर अंसारी से तीस हजार रूपये, एक हजार रूपये के नन जुडीशियल स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर कर लेने का आरोप लगा हैं। पाण्डेय पर रूपये लेने के बाबजूद पिछले दो वर्षो से ना तो कार्य शुरू किया गया और ना ही वह रूपये वापस देने को तैयार था। आखिरकार थक हार कर जुबेर अंसारी के ओर से वीरपुर थाना में लिखित आवेदन देकर उचित कानूनी कार्रवाई का गुहार लगाई गई। वीरपुर थानाध्यक्ष डीएन मंडल ने बताया कि काड संख्या 14/23 दर्ज किया गया था। आईओ एसआई नीलू ने व्यवहार न्यायालय से वारंट प्राप्त कर मोबाइल लोकेसन के आधार पर पटना से गूँजन को गिरफ्तार कर ब्यवहार न्यायलय में प्रस्तुत किया।

Comments are closed.

Recent Post