



एक और व्यक्ति की हुई हत्या, मृतकों की संख्या 4 पहुंची,
बैरा मुसहरी टोला बाजार में आक्रोश का माहौल
कल शाम से ही बैरा टोला मुसहरी बाजार में पुलिस कर रही है कैंप
✍️ सह-संपादक
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना बैरा मुसहरी ग्राम में जान लेवा हमले में गंभीर रूप से घायल हुए लालजी यादव की इलाज के दौरान गोरखपुर अस्पताल में मौत हो गई है।
मृतक धनहा थाना क्षेत्र के बैरा मुसहरी बाजार गांव का निवासी है इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। धनहा थाना की पुलिस घटनास्थल पर रात से ही कैंप कर रही है। मर्डर करने वाला हत्यारा आमला यादव जैसे ही चौथा व्यक्ति, लालजी यादव पर चाकू से जानलेवा हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर भाग खड़ा हुआ ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से हत्यारे को धर दबोचा गया। मृतक लालजी यादव डीही मुसहरी बैरा टोला बाजार से अपने घर बैरा बाजार जा रहे थे, कि अचानक घात लगाकर बैठे हत्यारा आमला यादव ने बैरा टोला मोड़ पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। हमला करते हुए हालांकि दो राहगीरों ने देख लिया। तो गन्ने के खेत में जाकर छिप गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। गन्ने के खेत में घास काटे महिलाओं ने शोरगुल मचाया। पुलिस और ग्रामीणों के शोर गुल सुनकर सभी लोगों ने गन्ना के खेत में सर्च कर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस अभिरक्षा में उक्त आरोपी अमला यादव को गिरफ्तारी के बाद दूसरे स्थान पर भेज दिया गया है। बीती रात गोरखपुर में इलाज के दौरान घायल लालजी यादव की मौत हो गई है। गिरफ्तार आरोपी आमला यादव एक माह के अंदर 4 लोगों की निर्मम हत्या कर चुका है। 24 मई को लक्ष्मी यादव 5 जून 2023 को झजलरी देवी तथा उनके भसूर पहवारी यादव की भी रात में सोते समय चाकू से गोद गोद कर हत्या कर चुका है। इस प्रकार गिरफ्तार आरोपी ने अब तक 4 लोगों की निर्मम हत्या कर चुका है।
बैरा मुसहरी बाजार पुलिस छावनी में तब्दील
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बैरा बाजार स्थित आमला यादव के घर को तोड़फोड़ कर दिया है।
जिसको लेकर उक्त गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। आक्रोशित ग्रामीणों को एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने काफी समझाया बुझाझाया तब जाकर मामला शांत हुआ है पुलिस ने आरोपी के पास से चाकू बरामद कर लिया है।