AMIT LEKH

Post: गेहूं सुखाने के क्रम में 9 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध मौत

गेहूं सुखाने के क्रम में 9 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध मौत

लाही गांव में एक 9 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। मृतक की पहचान लाही गांव निवासी गांधी राय की 9 वर्षिय प्रिंयका कुमारी है

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। पूर्वी चम्पारण जिला के मधुबन थाना क्षेत्र के लाही गांव में एक 9 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। मृतक की पहचान लाही गांव निवासी गांधी राय की 9 वर्षिय प्रिंयका कुमारी है। जो अपने दरवाजे पर गेहूं सुखा रही थी कि अचानक बेहोस हो कर गिर गई। परिजनो ने बेहतर इलाज के लिये सीतामढ़ी ले गये जहा स्थिति को नाजुक देखते हुये मुजफ्फरपुर लाया गया। जहा डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक के मां की मौत चार वर्ष पूर्व हो गई है। परिजनो में चिख पुकार मची है।

Comments are closed.

Recent Post