



कोटवा प्रखंड क्षेत्र के महारानी भूपत गांव के वार्ड नम्बर दो में सोमवार की सुबह लगी अचानक आग से सतरह घर जल कर राख हो गया है
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। पूर्वी चम्पारण जिला के कोटवा प्रखंड क्षेत्र के महारानी भूपत गांव के वार्ड नम्बर दो में सोमवार की सुबह लगी अचानक आग से सतरह घर जल कर राख हो गया है। जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी ने बताया कि सोमवार की अहले सुबह आग की चिंगारी देखते हुए ग्रामीणों ने सूचना दिया जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर दो अग्निशमन दास्तां का व्यवस्था किया गया। तब तक देखते ही देखते 17 लोगों का घर जलकर राख हो गया है। अग्नि पीड़ितों में अकल उदास विपिन दास बीना देवी मीना देवी राकेश दास शंभू दास सोनू दास मंटू दास संतु दास का घर जल कर राख हे गया है। वही भूलन पासवान,चंदन कुमार,आरती कुमार सहित चार लोग आंसिक रूप से झुलस गये है। जिनका इलाज स्थानिय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया जा रहा है। अंचलाधिकारी ने बताया कि सभी अग्नि अग्नि पीड़ितों को लग जा रहा है 11-11 हजार रूरया मुआवजा राशि दिया जाएगा। स्थानीय मुखिया पप्पू यादव द्वारा अग्नि पीड़ितों के बीच सुखाराम का वितरण किया गया।