



पीसी में संतोष सुमन ने जताया पार्टी कर चुकी है 5 सीटों पर बेहतर तैयारी
5 सीटों से चुनकर उनके कार्यकर्ता प्रत्याशी पकड़ सकते हैँ सीधी संसद की रेल
✍️ अमित कुमार, स्टेट हैड
– अमिट लेख
पटना, (विशेष)। राष्ट्रीय कार्यकारिणी कि बैठक के बाद हम पार्टी के प्रवक्ता संतोष सुमन ने कहा कि बैठक मे हमें पार्टी हित मे फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया है।
अभी हमलोग दिल्ली रवाना होंगे। दिल्ली मे जो फला फल होगा मीडिया मे अपनी बात रखेंगे
सभी विकल्प खुले है-थर्ड फ्रंट का विकल्प खुला है :
दिल्ली जाने के बाद तय होगा कि बीजेपी के किन नेताओं से मुलाक़ात होंगी। दिल्ली मुलाक़ात के बाद मांझी अपने पत्ते खोलेंगे। पत्रकारों द्वारा आगामी संसदीय चुनाव में सीटों को लेकर दबाव बनाने की बात पर श्री सुमन ने साफ कहा की दबाव बनाने जैसी कोई बात नहीं है। महागठबंधन से नाता तोड़ने की बात पर उन्होंने बताया की महागठबंधन के नेताओं की इच्छा थी की हमारी पार्टी उनमें विलय कर जाये। इसपर हमारे कार्यकारणी की तुरंत बैठक बुलाई गई जिसमें सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने एक सुर में वैसे जमात को छोड़ने की बात कह, अपने अपने सरकार में शामिल हुये पदों से इस्तीफा दे दिया। जिसके आलोक में आज की यह कार्यकारणी की बैठक आहुत की गयी थी। आगामी संसदीय चुनाव मामले में हम प्रवक्ता ने साफ किया की फिलहाल वे लोग दिल्ली जा रहे हैँ, जहाँ बीजेपी के नेताओं से जिनसे भी मुलाक़ात होंगी, तीसरे मोर्चे के विकल्प के तौर पर “हम” अपना पक्ष उनसे रखेगी। उन्होंने यह भी कहा की हालांकि यह यात्रा स्वास्थ्य को लेकर भी है परन्तु अपने मान और स्वाभिमान की रक्षा करते हुये हमारी बैठक सत्तारूढ़ के किन्हीं नेताओं से हो सकती है। जिससे जुड़े किसी भी निर्णय की जानकारी हम वापस आते हीं आपको देंगे।