AMIT LEKH

Post: डीएम ने किया प्रखंड एवं पीएचसी का औचक निरीक्षण

डीएम ने किया प्रखंड एवं पीएचसी का औचक निरीक्षण

मोतिहारी डीएम सौरभ जोरवाल ने किया रामगढ़वा प्रखंड कार्यालय व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण

✍️ रामगढ़वा से सरफुल्लाह हुसैन की खास रिपोर्ट :

– अमिट लेख

रामगढ़वा, (पूर्वी चंपारण)। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल बुधवार को रामगढ़वा आकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,प्रखंड कार्यालय व अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने पीएचसी के जर्जर भवन को देखते ही दवा भंडारण गृह को को तत्काल स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। अब दवा भंडारण पुराने सीडीपीओ कार्यालय में किया जाएगा। दवा भंडारण हेतु को उक्त चिन्हित जगह को डीएम नें खुद जाकर मुआयाना किया। कहा कि पी एच सी के नए भवन निर्माण हेतु स्थल चयन का कार्य शीघ्र होगा और नया भवन निर्माण कार्य भी कराया जाएगा।इसके बाद वे रामगढ़वा प्रखंड विकास पदाधिकारी को पुराने सीडीपीओ कार्यालय की मरम्मत करनें का निर्देश दिया। इसके बाद डीएम प्रखंड कार्यालय आए और वहां अधिकारीयों के साथ बैठक की। बैठक में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की। इन्होंने अधिकारीयों को सरकारी योजनाओं को उचित लाभुकों तक समुचित रूप से पंहुचाने का निर्देश दिया।प्रखंड कार्यालय से निकलने के दौरान प्रखंड प्रमुखपति श्रीकांत दुबे, मुखिया पति रंजीत सिंह, जीतन सिंह इत्यादि ने डीएम को सम्मानित भी किया।इस दौरान डीएम को दर्जनों लोगों नें शिकायत पत्र समर्पित किया।और प्राप्त आवेदनों पर जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही। पत्रकारों को जिलाधिकारी ने बताया कि आज का दौरा स्वास्थ्य कार्यक्रमों के भौतिक जानकारी लेने को लेकर किया गया है।

Comments are closed.

Recent Post