



राजेपुर नवादा पंचायत के पंडितपुर गांव में हरिनारायण पंडित, लोचन पंडित के दरवाजे पर घर की पूजा “बनी गोरिया” का पूजा किया गया
✍️ पप्पू पंडित, एक प्रतिनिधि
– अमिट लेख
पकड़ीदयाल, (पूर्वी चम्पारण)। प्रखंड के राजेपुर नवादा पंचायत के पंडितपुर गांव में हरिनारायण पंडित, लोचन पंडित के दरवाजे पर घर की पूजा “बनी गोरिया” का पूजा किया गया।
जो मंगलवार से लगातार तीन दिनों तक चली। भगत बिक्रम पंडित द्वारा पंडितपुर से लेकर सेखपुरवा बाजार से होते हुए 108 महिला एवं पुरुष कि ओर से छपरा बिहारी कछुआ नदी में गुरुवार की सुबह उदीयमान सूर्य के अर्ध्य देने के साथ हीं पूजा संपन्न हुआ। साथ हीं छपरा बिहारी कछुआ नदी में स्नान कर के घर लौट कर “बनी गोरिया” के स्थान पे अपना मंगत पूरा किया। भक्त लखिंदर पंडित,पप्पू पंडित, मुन्ना पंडित, अनिल पंडित, नंदन पंडित, जोतनारायण पंडित, उपिंदर पंडित, सुजीत कुमार, अनिल कुमार, दिलीप कुमार, टूना पंडित, जितेंद्र पंडित, राजेश पंडित, एवं सभी ग्रामवासी अधिक संख्या में पुरुष/महिला उपस्थित थे।