AMIT LEKH

Post: ऐम का ग्रैंड फेयरवेल, 200 बच्चों ने निखारी प्रतिभाएं

ऐम का ग्रैंड फेयरवेल, 200 बच्चों ने निखारी प्रतिभाएं

आर्ट इन मोशन (ऐम) ने एक महीने से चल रहे समर कैंप का समापन अपने ग्रैंड फेयरवेल से किया

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

आरा, (25 जून 23)। आर्ट इन मोशन (ऐम) ने एक महीने से चल रहे समर कैंप का समापन अपने ग्रैंड फेयरवेल से किया। कार्यक्रम स्थानीय नगरी प्रचारिणी सभागार आरा में अपराह्न लगभग 1 बजे से प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मेयर इंदु देवी, विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी व शिक्षाविद विष्णु सिंह, आर एस मेमोरियल स्कूल की प्राचार्या शशिकला सिंह, डॉक्टर पीसी की प्रबंध निदेशक मालती गुप्ता और ऑल इंडिया थियेटर काउन्सिल के कन्वेनर अशोक मानव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संस्था की ओर से संस्था के निदेशक शशि सागर बब्बू और उनकी टीम के सदस्यों ने अतिथियों को अंग वस्त्र और सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुए मेयर इंदु देवी ने हॉल में उपस्थित अभिभावकों को अभिवादन किया और नन्हे बच्चों को प्यार भरी शुभकामनाएं देते हुए उन्हें हर क्षेत्र में कहा कि हर क्षेत्र में आगे बढ़े और अपने से बड़ो का सम्मान करें।वही विष्णु सिंह ने अभिभावकों को मोबाइल से दूर रखने की अपील की। उन्हें एक बच्चे द्वारा बनाया गया पेंटिंग भेंट स्वरूप दिया गया जिसे देखकर वे स्तब्ध हो गए। पेंटिंग देखकर उन्हें विश्वास नही हुआ कि हाथ से बनाया गया है। पेंटिंग बनाने वाले बच्चे आयुष को उन्होंने 1100/- रुपये पुरस्कार स्वरूप दिया।वही प्राचार्या शशिकला सिंह ने भी कहा कि शिक्षक के नाते मैं भी मोबाइल को बच्चों से दूर रखने की अपील करती हूँ। उन्होंने संस्था को कला को जीवित रखेने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कला के इतने आयाम जहां सिखाने वाली संस्था हो तो वैसे में मोबाइल को क्यों दें। बच्चों के शारीरिक विकास पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि शिक्षा से जुड़े किसी भी जरूरत के लिए वे संस्था के साथ हमेशा खड़ी हूं। वही अशोक मानव ने कहा कि आरा का सांस्कृतिक इतिहास इतना समृद्ध है कि इसे छोटे काशी के नाम से जाना जाता था। उन्होंने शशि सागर बब्बू के बारे में बताया कि ये एक मंझे हुए कलाकार हैं जिनका आरा रंगमंच के इतिहास में योगदान है। उन्होंने पुराने से लेकर कई नामों को इस दौरान याद किया।कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा के अद्भुत प्रस्तुति से हुई जिसने समा बांध दिया। इसके बाद एक के बाद एक कई प्रस्तुतियों ने दर्शकों को शाम तक बांधे रखा। इस दौरान एकल, युगल और समूह में कई प्रस्तुतियां बच्चों ने प्रस्तुत किया। जिसमें एसिड अटैक को बच्चों ने डांस के माध्यम से दिखा दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए. वही बच्चों के फैंसी ड्रेस और मेकअप में आई मॉडल बनी लड़कियों ने भी लोगों को आकर्षित किया। कार्यक्रम के उपरांत सभी बच्चों के बीच पारितोषिक का वितरण किया गया। बताते चलें कि 25 मई से बच्चों को समर कैंप में ट्रेनिग शुरू हुई थी, जिसके 3 साल से 60 साल तक लगभग 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अलग-अलग कलाओं को सीखा। उक्त कैम्प में प्रशिक्षक के रूप में सिंगिग और गिटार सैम पीयूष, पेंटिंग को अमन श्रीवास्तव, मेहंदी को शिवांगी केसरी, ब्यूटीशियन की ट्रेनिंग वर्षा खान, डांस को सोनू आर्या और अविनाश गुप्ता सिखाते थे। कैम्प के निर्देशक शशि सागर बब्बू और समन्वयक दीपू हैं। फेयरवेल के इस कार्यक्रम का मंच संचालन ओ. पी. कश्यप ने किया व धन्यवाद ज्ञापन शशि सागर बब्बू ने किया।

Recent Post