स्कूली बच्चों की इस रैली को अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सत्येन्द्र यादव एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
✍️ मिथिलेश कुमार झा, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
वीरपुर (सुपौल)। अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर अनुमंडल पुलिस प्रशासन के तत्वाधान में स्कूली बच्चों के द्वारा एक जागरूकता रैली परेड ग्राउंड से निकाली गई।
स्कूली बच्चों की इस रैली को अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सत्येन्द्र यादव एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर नशा मुक्ति जागृति रैली को रवाना करते हुए एसडीएम श्री कुमार ने कहा कि नशा सिर्फ एक व्यक्ति को बीमार नहीं करती बल्कि पूरे समाज को बीमार करती है। जरूरत है इससे बचने और दुसरो को भी बचाने की।
आज नशा आने वाली पीढ़ी को भी बर्बाद कर रही है। इससे बचने के लिए सभी लोगो को प्रयास करना चाहिए। रैली में न्यू कैम्ब्रिज रेसिडेंशियल स्कूल, एम्बिशन एकेडमिक पॉइंट, लिटिल फ्लावर होम एवं जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। उक्त रैली नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए विभिन्न वार्डो से गुजरती हुई कारगिल चौक पर आकर समाप्त हुई। बच्चे हाथो में बिभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखे होडिंग ले कर चल रहे थे। जिसपर लिखे स्लोगन लोगो को नशा के प्रयोग से बचने एवं जीवन मे नशा को त्यागने का सन्देश दे रहे थे।
वही स्पीकर के द्वारा नशा मुक्ति के लिए बच्चो के द्वारा गीत गाए जा रहे थे। मौके पर इंस्पेक्टर बासुदेव राय, थाना अध्यक्ष दीनानाथ मंडल, वीरपुर थाना के राजेंद्र सिंह, दीपक कुमार, न्यू कैम्ब्रिज रेसिडेंशियल स्कूल के निदेशक एम के झा, प्राचार्य अजय कुमार, लिटल फ्लेवर होम के निदेशक अंबिका नंद झा, जीवन सिंह, राम नारायण मेहता, शिवजी प्रसाद गुप्ता, अशोक झा, अग्नि शामक दस्ता के सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।