AMIT LEKH

Post: अन्तर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर रैली एवं संगोष्ठी

अन्तर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर रैली एवं संगोष्ठी

निचलौल के शीतलापुर खेसरहा, मिठौरा के बसवार, नौतनवां के छपवा गांव में अन्तर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर रैली एवं संगोष्ठी कर लोगों को नशा के दुष्परिणाम पर जागरूक किया गया

✍️ तैयब अली चिश्ती, निचलौल ब्यूरो

– अमिट लेख

निचलौल, (महराजगंज)। आज दिनांक 26-06-2023 को पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति गोरखपुर द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत निचलौल के शीतलापुर खेसरहा, मिठौरा के बसवार, नौतनवां के छपवा गांव में अन्तर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर रैली एवं संगोष्ठी कर लोगों को नशा के दुष्परिणाम पर जागरूक किया गया।

इस क्रम में निचलौल विकास खण्ड के शीतलपुर खेसरहा में पंचायत भवन से एक रैली का शुभारंभ ग्राम प्रधान महेंद्र नाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें नारा लगाते हुए “तुम भी जागो औरो को जगाओ, नशे की नुकसान हर एक को बताओ”, “दारु से नाता तोड़ो, बच्चों को स्कूल से जोड़ों”, एसएसबी कैम्प में रैली संगोष्ठी के रूप में परिवर्तित हो गया। संगोष्ठी में बाल सुरक्षा कार्यकर्ती साधना ने सभी को स्वागत किया।

इस अवसर पर सुरोखित शैशव कार्यक्रम के बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने कहा कि नशा करने वाले ब्यक्ति के परिवार में सबसे बुरा प्रभाव बच्चों पर पड़ता है, बार्डर क्षेत्र में बच्चे भी नशा के प्रति अग्रसर हो रहे हैं। ऐसे में परिवार का विकास नहीं होगा, और बच्चे शिक्षा से वंचित हो जायेंगे। शाखा प्रभारी सिस्टर जगरानी ने बतायी कि नशा के सेवन से स्वास्थ्य ख़राब हो जाते है, परिवार में आर्थिक तंगी आ जाती है, एसएसबी, बीओपी शीतलापुर के प्रभारी आलोक कुमार ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि सभी को नशें से होने वाले नुकसान के बारे में बताएं। इस अवसर पर ग्राम प्रधान महेंद्र नाथ, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बसिर, बाल संसद, महिला मण्डल, किशोर किशोरी समिति, बाल क्लब के प्रतिनिधि, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, आशा कार्यकर्ती, एसएसबी के रोशन लाल, अरविंद कुमार, पुलिस चौकी शीतलापुर के हेड कांस्टेबल पंकज कुमार, राजेश कुशवाहा, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा निचलौल के सिस्टर जगरानी, श्रवण कुमार, रामनगीना, साधना, मेनका समुदाय आधारित संगठन के देवशरी, फुलझारी, अनामिका, गोबरी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Recent Post