मधुबन थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। मधुबन थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना मिलते ही मधुबन थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान मृतिका के घर के पिछे से शव को बरामद कर अन्तय परीक्षण हेतू सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया। उन्होने बताया कि मृतिका की पहचान बंजरिया गांव निवासी गौतम गिरी की 27वर्षिय पत्नी रेणू देवी के रूप में हुई है। मृतिका के पति प्रदेश में मजदुरी का काम करता है। वही मृतिका के सास को पुलिस हिरास्त में लेकर पुछ ताछ कर रही है। घटना के संदर्भ में मृतिका के परिजनो द्वारा कोई आवेदन प्राप्त नही हुआ है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।