AMIT LEKH

Post: रूपया लूटने में असफल अपराधी ने युवक की गोली मारकर हत्या की

रूपया लूटने में असफल अपराधी ने युवक की गोली मारकर हत्या की

बेखौफ अपराधियों ने युवक को मारी गोली हुई मौत, रूपया लुटने में रहा असफल

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

– अमिट लेख

चकिया, (विशेष)। बेखौफ अपराधियों ने दिन के उजाले में एक सीएमएस कर्मी (23 वर्षीय) को गोली मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पल्सर बाइक से पीछा कर रहे अपराधी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव ईमाद पट्टी के सामने एनएच 28 पर सीएमएस कर्मी को गोली मारी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक प्ल्सर बाईक पर सवार अपराधी पीछा करते हुए उक्त स्थान पर पहुंचा तथा पिस्टल निकाल युवक को गोली मारी एंव यू टर्न लेकर मुजफ्फरपुर की तरफ भाग खड़ा हुआ। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव तरनियां निवासी प्रभात पांडेय का पुत्र 23 वर्षीय निलेश पांडेय के रूप में हुई है। घटना को लेकर बताया गया है कि मृत निलेश कुमार पांडेय रिलायंस पम्प से राशि लेकर बैंक में जमा कराने के लिए अपने बाईक से शहर आ रहे थे, कि पीछे से एक पल्सर बाइक पर सवार अपराधी पीछा करते हुए उक्त स्थान पर पहुंच निलेश को गोली मार दी, जिससे निलेश पांडेय अचेत होकर बाईक के साथ गिर पड़ा तथा रूपया से भरा बैग भी घटनास्थल पर ही गिर गया। बैग व मोबाइल तथा बाइक को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाई तथा अविलंब एक निजी अस्पताल लेकर गए। पूनः सूचना पर पहुंची पुलिस ने निलेश कुमार पांडेय को अनुमंडलीय अस्पताल लाई, जहां पर चिकित्सकों ने निलेश को मृत घोषित कर दिया। घटना का मुल कारण पुलिस के तफ्तीश से ही साफ होगा फिल वक्त पुलिस कुछ भी बताने से परहेज़ कर रही है। घटना की सूचना शहर सहित अगल बगल के गांव में जंगल की आग की तरह फ़ैल गई। मृतक को देखने के लिए अस्पताल परिसर में भीड़ जुट गई। डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह भी अस्पताल पहुंच स्थिति का जायजा लिया। मृतक दो भाई व एक बहन में दुसरे नंबर पर था। घटना से गांव में मातम पसर गया, अस्पताल पहुंचे परिजन शव देखकर दहाड़ मार रोने लगे। अस्पताल आये ग्रामीणों ने बताया कि मृतक पिछले कई वर्षों से सीएमएस का कार्य कर रहा था तथा परिवार का अकेला कमाऊ सदस्य था। जिसके सहारे परिवार की नैया चल रही थी घर के लाल की अचानक हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ गिर पड़ा है। नाराज़ ग्रामीणों ने शव को एन एच पर रख आवागमन किया बाधित घटना से नाराज़ व गुस्साए लोगों ने शव को ओझा टोला गांव के सामने एन एच 28 पर रख एवम आगजनी कर आवागमन बाधित कर दिया तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश प्रकट करने लगे। जाम से सड़क के दोनों तरफ छोटी बड़ी वाहनों की कतार लग गई तथा बहुत सारे वाहन चालक मार्ग बदल अपने गंतव्य की ओर जाते दिखे। जाम एक से डेढ़ घंटे तक रहा मौके पर पहुंचे डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार व गणमान्यों को समझने बुझाने व अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी के आश्वासन पर आक्रोशित लोग शांत हुए तो जाम समाप्त हुई तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया एवं वाहनों का आवाजाही सामान्य हुई।

Recent Post