AMIT LEKH

Post: उच्च प्रवाहित विद्युत् तार के संपर्क में आया मिस्त्री बाल-बाल बची जान

उच्च प्रवाहित विद्युत् तार के संपर्क में आया मिस्त्री बाल-बाल बची जान

11 हजार विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आया बिजली मिस्त्री, बाल-बाल बची जान, मिस्त्री को नहीं मिलता है सेफ्टी कीट

रिपोर्ट : जितेंद्र कुमार, जिला ब्यूरो

– अमिट लेख

सुपौल, (विशेष)। त्रिवेणीगंज से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां त्रिवेणीगंज ब्लॉक चौक के पास एक बिजली प्रावाहित 11 हजार वाट का तार टूटकर नीचे जमीन पर गिर गया। जिसकी सूचना त्रिवेणीगंज बिजली विभाग के जेई राकेश कुमार द्वारा मानव बल बिजली मिस्त्री को दी गई।जिसके बाद त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पतर्घट्टी निवासी मानव बल उमेश कुमार अपनी टीम और अन्य साथी मानव बल के साथ वहाँ पहुँचे और टूटे हुए 11KV के तार को बेंडिंग करने की प्रक्रिया शुरू कर दिए जिस दौरान बिजली मिस्त्री मानव बल उमेश कुमार को बिजली का जोड़दार झटका लगा और बिजली मिस्त्री उमेश कुमार घायल हो गया। जिसे लोगों द्वारा त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया।जहां उसका उपचार किया गया।गनीमत यह रही कि इस दौरान पीड़ित बिजली मिस्त्री मानव बल को कुछ भी नहीं हुआ और वह बाल-बाल बच गए। लेकिन पीड़ित बिजली मिस्त्री ने विभाग की पोल खोलकर रख दिया है, पीड़ित बिजली मिस्त्री उमेश कुमार का कहना है कि हमने इस गिरे 11केवी के विद्युत प्रावाहित तार की बेंडिंग करने से पहले दो तीन बार पूछा कि शट डाउन लिया हुआ है तो साथी बिजली मिस्त्री द्वारा कहा गया कि त्रिवेणीगंज का शट डाउन लिया हुआ है। जिसके बाद बेंडिंग का काम शुरू करने के लिए तार को जैसे ही पकड़े की बिजली का जोड़दार झटका लगा है, हमे बिजली विभाग के जेई द्वारा इस तार को ठीक करने बुलाया गया था। हमलोगो को त्रिवेणीगंज बिजली विभाग द्वारा बिना सेफ्टी कीट का सब दिन काम कराया जाता है। सेफ्टी कीट हमलोगों को अभी तक नहीं दिया गया है। वहीं मामले पर त्रिवेणीगंज बिजली विभाग के जेई राकेश कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोप को गलत बताते हुए कहा कि त्रिवेणीगंज ब्लॉक के पास तार जोड़ रहा था, उसी दौरान एयर करंट आया और थोड़ा सा करंट लगा है। सेफ्टी कीट सभी को दिया हुआ है घर से नहीं लाया होगा।

Recent Post