AMIT LEKH

Post: 12वीं बार बढ़ी गो फस्ट की उड़ान की डेट लाइन

12वीं बार बढ़ी गो फस्ट की उड़ान की डेट लाइन

12वीं बार बढ़ी गो फस्ट की उड़ान की डेट लाइन, 6 जुलाई तक सर्विस ठप

– अमिट लेख
पटना। आर्थिक संकट से जूझ रही विमानन कंपनी गो फर्स्ट ने अपनी उड़ानें छह जुलाई तक रद्द कर दी है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा किया है। दिवाला समाधान प्रक्रिया का सामना कर रही कंपनी में उड़ानों का परिचालन तीन मई से बंद है और तब से उड़ानें रद्द होने की अवधि बारह बार बढ़ाई जा चुकी है।

कंपनी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। परिचालन संबंधी कारणों से छह जुलाई तक प्रस्तावित गो फर्स्ट की उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। कंपनी ने तत्काल समाधान और परिचालन की बहाली के लिए आवेदन किया हुआ है। कंपनी ने कहा है कि हम टिकट बुकिंग जल्द ही बहाल करने में सफल होंगे। गो फर्स्ट के मौजूदा प्रबंधन के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने नागर विमानन महानिदेशालय डीजीसीए के अधिकारियों के साथ कंपनी की पुनरुद्धार योजना के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। जानकारी के मुताबिक पुनरुद्धार योजना में गो फर्स्ट की घरेलू उड़ानों के गंतव्य को 29 से घटाकर 23 करने का प्रस्ताव रखा गया है। इसका मतलब है कि दोबारा उड़ानें शुरू होने पर गो फर्स्ट जयपुर, लखनऊ, कन्नूर, पटना, वाराणसी और रांची के लिए उड़ानें नहीं संचालित करेगी।

Recent Post