बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों का आज पटना में महा आंदोलन
नही रूकेगा आन्दोलन,बिहार शिक्षक संघ
कार्यालय संवाददाता,
-अमिट लेख
पटना। गांधी मैदान में जमा हुए अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। इस दौरान कई शिक्षक अभ्यर्थियों को चोटें भी आई है। इससे पहले पुलिस ने शिक्षक संघ के नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था। आपको बता दें कि गांधी मैदान के अंदर पहले इन्हें रोक के रखा गया था। गिरफ्तार होने से पहले शिक्षक अभ्यर्थी संघ के नेता अभिषेक झा ने कहा कि सरकार जान बूझकर ऐसा कर रही है।
हम सरकार को ज्ञापन देना चाहते थे कि डोमिसाइल नीति लागू हो लेकिन हमारी गिरफ्तारी की गई है जो गलत है। वहीं मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट वाई खान ने कहा कि यहां प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है। यही कारण है की हमने इन्हें गिरफ्तार किया है। बता दें कि पटना के गांधी मैदान में तमाम शिक्षक अभ्यर्थियों को रोक दिया गया था। ऐसे में अभ्यर्थियों ने यहीं पर डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उसके बाद सभी डाकबंगला चौराहे से राजभवन के लिए कूच करने लगे। थाना ले जाया गया है। अभिषेक झा ने कहा कि सरकार हम लोगों के साथ अन्याय कर रही है। हम चाहते है कि डोमिसाइल नीति लागू हो और उसको लेकर प्रदर्शन कर रहे है। गांधी मैदान में पुलिस ने रोका। हम सरकार को आवेदन देना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अभिषेक झा, नेता, शिक्षक संघ उन्होने कहा कि हम चुप नहीं बैठेंगे। यह हमारी हक की लड़ाई है। यह आंदोलन रुकना नहीं चाहिए। पुलिस का कहना है कि मेरे लिए कोई चुनौती नही है। प्रदर्शनकारियों को समझाकर हटा दिया गया है। कोई गैर कानूनी काम करेगा या ट्रैफिक जाम करेगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट वाई खान ने कहा कि यहां प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है। यही कारण है की हमने इन्हें गिरफ्तार किया है। बता दें कि पटना के गांधी मैदान में तमाम शिक्षक अभ्यर्थियों को रोक दिया गया था। ऐसे में अभ्यर्थियों ने यहीं पर डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इन लोगों को अनुमति नहीं थी। इनका धरना प्रदर्शन अवैध है। इसलिए इनको हिरासत में लिया गया है। शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि डोमिसाइल नीति लागू करनी होगी।बिहारी छात्रों को ही शिक्षक बनने का मौका मिलना चाहिए।