एकमा थाने की पुलिस ने परसागढ़ बाजार के एक निजी चिकित्सक डॉ. शैलेश कुमार यादव को शराब के नशे में एक फ्रुटी शराब के साथ गिरफ्तार किया है
संवाददाता
– अमिट लेख
एकमा/सारण। एकमा थाने की पुलिस ने परसागढ़ बाजार के एक निजी चिकित्सक डॉ. शैलेश कुमार यादव को शराब के नशे में एक फ्रुटी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से आवश्यक पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया। वहीं क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि एकमा प्रखण्ड क्षेत्र के हर छोटे बड़े बाजारों में देशी-विदेशी शराब की बिक्री हो रही है। चर्चा है कि अपराधी प्रवृति के लोगों के द्वारा शराब सीमावर्ती उत्तर प्रदेश राज्य से सड़क व नदी के मार्ग से बिहार लाया जाता है।