AMIT LEKH

Post: जेल कक्षपाल की मौत मामले में भाई ने दर्ज करायी प्राथमिकी

जेल कक्षपाल की मौत मामले में भाई ने दर्ज करायी प्राथमिकी

केंद्रीय कारा में कार्यरत सिवान की कक्षपाल किरण कुमारी की मौत मामले में उसके भाई सिवान के दरौंदा थाने के मंछ गांव के लालू यादव ने प्राथमिकि दर्ज कराई है

दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

-अमिट लेख
मोतिहारी। केंद्रीय कारा में कार्यरत सिवान की कक्षपाल किरण कुमारी की मौत मामले में उसके भाई सिवान के दरौंदा थाने के मंछ गांव के लालू यादव ने प्राथमिकि दर्ज कराई है। लालू यादव ने थाने में दिए आवेदन में बताया है 28 जून को दिन के 11 बजे जेल प्रशासन ने उसे सूचना दी कि उसकी बहन की मौत हो गई। वह परिवार के आम लोगों के साथ मोतिहारी आया तो देखा कि उसके बहन के कमरे का दरवाजा खुला हुआ है। बहन के गले में फंदा लगा हुआ है। वह घुटना जमीन पर सटा हुआ है।उसने मौत को संदेहास्पद बताते हुए थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ज्ञात हो की 28 जून को महिला कक्षपाल किरण कुमारी जेल परिसर स्थित अपने सरकारी आवास में गले में फंदा लगाकर पंखा से लटक खुदकुशी कर ली थी। एफएसएल की टीम ने मामले की जांच की। वह परिवार के आम लोगों के साथ मोतिहारी आया तो देखा कि उसके बहन के कमरे का दरवाजा खुला हुआ है। बहन के गले में फंदा लगा हुआ है। वह घुटना जमीन पर सटा हुआ है। उसने मौत को संदेहास्पद बताते हुए थाने में केस दर्ज कराया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है। ज्ञात हो कि 28 जून को महिला कक्षपाल किरण कुमारी जेल परिसर स्थित आवास में गले में फंदा लगाकर पंखा से लटक खुदकुशी कर ली थी। एफएसएल की टीम ने मामले की जांच की।

Comments are closed.

Recent Post