AMIT LEKH

Post: डोमिसाइल नीति समाप्त करने के खिलाफ एबीवीपी का धरना

डोमिसाइल नीति समाप्त करने के खिलाफ एबीवीपी का धरना

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिक्षक बहाली के नई नियमावली के विरोध में शहर के चांदमारी चौक पर एक दिवसीय धरना दिया

दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

– अमिट लेख
मोतिहारी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिक्षक बहाली के नई नियमावली के विरोध में शहर के चांदमारी चौक पर एक दिवसीय धरना दिया। छात्र नेताओं ने शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति हटाने और अभ्यर्थियों को गुमराह करने के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया। छात्रों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए। एबीवीपी के विभाग सह संयोजक ऋषभ सिंह ने बताया कि बिहार एक युवा प्रधान राज्य है। जहां उद्योग एवं कल कारखाने का घोर अभाव है। ऐसे में राज्य के युवाओं के पास रोजगार के दृष्टिकोण से सरकारी नौकरी ही एकमात्र उपाय बचता है। साथ ही छात्रों ने कहा कि डोमिसाइल नीति समाप्त करने सेराज्य के युवकों के लिए अवसर कम हो जायेंगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए और शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग की। छात्र नेताओं के अनुसार अगर सरकार ने डोमिसाइल नीति लागू नहीं की तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।

Comments are closed.

Recent Post