-अमिट लेख
रिपोर्ट: वीरेन्द्र कुमार यादव/प्रो. ए. के. सिंह
छपरा (सारण)। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग व नगर निगम के निर्देश पर यूपीएचसी मासूमगंज छपरा कीज्ञोर से गुरूवार को आश्रय स्थल में स्पेशल आउट रिच कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में यूपीएससी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एच एन प्रसाद व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन सिंह द्वारा 167 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद मरीजों को निःशुल्क दवा उपलब्ध कराया गया।
इस कैंप में बीपी, शूगर,पेट, सर्दी खांसी, हिमोग्लोबिन की जांच किया गया। कैंप में एएनसी, नियमित टीकाकरण के साथ परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों का वितरण किया गया। चिकित्सकों ने बताया कि कैंप में बीपी, शूगर, जोड़ों के दर्द, खून की कमी, चर्म रोग व सर्दी खांसी के अधिकांश मरीज पाए गए। वहीं पांच मरीजों को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। कैंप का निरीक्षण जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. चन्देश्वर सिंह, छपरा नगर निगम की महापौर राखी गुप्ता, उप आयुक्त आतिश रंजन, नगर निगम द्वारा किया गया। कैंप के संचालन में एएनएम प्रियंका, रंजन कुमारी, पुष्पा कुमारी, सुप्रिया, कुमारी लैब टेक्नीशियन प्रतिभा, आदर्श कुमार, नीरज कुमार डाटा ऑपरेटर, किशोर कुमार, हिमांशु कुमार आदि नगर निगम कर्मी का सराहनीय सहयोग रहा।