कहा : 50 करोड़ से अधिक की राशि से विधानसभा क्षेत्र में विधायक लोहिया द्वारा कराया जा रहा है काम
पूर्व विधायक द्वारा लगाए गए सारें आरोपों को निराधार व बेबुनियाद बताया
अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
जगदीशपुर, (अरुण कुमार ओझा)। भोजपुर के जगदीशपुर के वर्तमान विधायक राम विशुन सिंह लोहिया व पूर्व विधायक भाई दिनश के बीच जुबानी जंग के बीच में अब जगदीशपुर विधायक के पुत्र सह राजद युवा नेता व समाजसेवी किशोर कुणाल भी कूद पड़े हैं। पूर्व विधायक द्वारा लगाए गए सारें आरोपों को निराधार व बेबुनियाद बताते हुए कुणाल उर्फ राजू यादव ने कहा है कि पूर्व विधायक को अनर्गल बातों के साथ सस्ती पब्लिसिटी बटोरनी है। जिसके लिए वो अनर्गल प्रलाप करते फिर रहे हैं। उपरोक्त बातें उन्होंने प्रेस वार्ता कर कहा है। बताया कि जब एक तरफ सुरेंद्र सिंह के द्वारा सरकारी जमीन पर किये गए अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटाया गया है। तो पूर्व विधायक द्वारा वर्तमान विधायक पर मकान तोड़वाने का आरोप लगाया जाना शर्मनाक है। पूर्व विधायक द्वारा हिदायत दी जा रही है कि जिनके घर शीशे के होते हैं वो दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंका करते तो पूर्व विधायक ये जान लें कि ना तो हमारा घर शीशे का है और ना ही हमलोग अतिक्रमण करने वाले लोग हैं। पूर्व विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कुणाल ने कहा है कि पूर्व विधायक पहले ये बताएं कि विधायकी से पूर्व और विधायकी के बाद उनके संपति में कितना बढ़ोतरी हुआ है। हर पल साथ रहने वाले लोगों से कार्य करवाके उनके पैसों को पूर्व विधायक ने डकार लिया। दूसरे के पहल और विकास कार्यों में जबरन अपना नाम जोड़कर भाई दिनेश जी सस्ती लोकप्रियता बटोरने की जुगत में हैं। कहा कि वर्तमान विधायक को आप कभी भी किसी थाना या कार्यालय में आते जाते नहीं देख सकते लेकिन पूर्व विधायक अक्सर ही अवैध वसूली के लिए कार्यालयों व थाने का चक्कर काटते रहते थे। आगे कुणाल ने तंज कसते हुए कहा कि पूर्व विधायक को तो ये भी नहीं पता होगा कि दो करोड़ में कितने शून्य होते हैं। बताया कि पिता जी के कार्यकाल में 50 करोड़ से अधिक की राशि से विधानसभा क्षेत्र में सड़क, गली, नाली, सामुदायिक भवन, अस्पताल आदि का कार्य कराया गया है। पूर्व विधायक ने पांच वर्ष विधायक रहते हुए कितना कार्य कराया था आज पूरे जगदीशपुर विधानसभा के लोग पूरी तरह अवगत हैं।