घर से शौच के लिए कह कर निकली नवविवाहिता अचानक हुई गायब, पति ने प्रेम प्रसंग का हवाला देते हुए पुलिस थाने में दर्ज कराया मामला
नवविवाहिता अपने पति व् दुधमुहीं बच्चे को छोड़ हुई फरार, किसी ने बार बार मोबाइल फोन से उससे की थी बात
थानाध्यक्ष ने जांच कर उचित कारर्वाई का दिया भरोसा
रामगढ़वा से सरफुल्लाह हुसैन की खास रिपोर्ट
– अमिट लेख
रामगढ़वा, (पूर्वी चंपारण)। थाना क्षेत्र के रामगढ़वा गांव में एक नवविवाहिता अपने पति व दूधमुहे बच्चे को छोड़कर फरार हो गई है। इस आशय की सूचना इसके पति सूरज शर्मा ने रामगढ़वा थाना कार्यालय आकर सोमवार को थानाध्यक्ष को दिया। थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने इसकी जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही। सूरज शर्मा ने जो बात थानाध्यक्ष को बताया वह काफी हैरतअंगेज है। उसके अनुसार उसकी पत्नी का इसी के साथअंदर ही अंदर प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसको प्रेम का चस्का ऐसा लगा कि वह अपने दूध मुहे बच्चे को छोड़कर फरार हो गई।सूरज शर्मा की शादी 2021 में बेतियां के समीप स्थित शेख धूरवा गाँव की खुशबू देवी के साथ हुई थी।उसने बताया कि 9 जुलाई की रात्रि खुशबू देवी के फोन पर मो नं 8294656831से किसी का कई बार फोन आया। उसी रात सुबह लगभग 4:00 बजे के करीब सुबह वह अपने दूधमुहे बच्चे को अपने पति के पास छोड़करचली गई।उसने पति से यह कहा कि वह बाहर शौच के लिए जा रही है। लेकिन इसके बाद वह वापस घर नहीं आई।रविवार को उसकी खोज उसके ससुराल वालों के द्वारा की गई।लेकिन उसका कोई पता ठिकाना नहीं चल सका। इसके बाद इन लोगों ने रामगढ़वा थाना में इसकी शिकायत की है।