संगठनात्मक संरचना को गांव स्तर पर मजबूत बनाये कार्यकर्ता
मोतिहारी में जन सुराज का कार्यकर्ता बैठक संपन्न
जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (दिवाकर)। जन सुराज के जिला संगठन प्रभारी अजय कुमार द्विवेदी ने जन सुराजी कार्यकर्ताओं से एक माह के अंदर वार्ड, बूथ, गांव, पंचायत, प्रखण्ड और अनुमंडल स्तर पर कमिटी गठित कर जिला कमिटी के माध्यम से प्रदेश नेतृत्व को उपलब्ध कराने का आह्वान किया।
वे आज अस्पताल चौक स्थित जन सुराज के जिला कार्यालय में शिवहर एवं पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र के पूर्वी चंपारण जिले से जुड़े सभी छः विधानसभा क्षेत्र के प्रखण्ड संगठन से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रत्येक वार्ड, बूथ, गांव, पंचायत, प्रखण्ड एवं अनुमंडल स्तरीय समर्पित कार्यकर्ताओं की कमिटी गठित करने का निर्देश दिया। उन्होंने उन्होंने कहा कि जन सुराज संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने, जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर की सोंच को हर घर और हर जन तक पहुंचाने में हमारे नेता और कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं और अब उसे सांगठनिक दृष्टि से मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि अगले एक माह के अन्दर जिले के सभी अनुमंडल अध्यक्षों और विधानसभा प्रभारियों को उक्त कमिटी गठित कर जिला कमिटी को सुपुर्द करना सुनिश्चित करेंगे। श्री द्विवेदी ने कहा कि जो लोग प्रशांत किशोर की सोंच से जुड़े हुए हैं और जन सुराज के लिए समर्पित होकर काम करने को इच्छुक हैं उन्हें उनकी योग्यता और काबलियत के आधार पर संगठन में जिम्मेदारी सौंपी जाएगी तथा जो लोग पदाधिकारी बन गए हैं और उनकी निष्ठा जन सुराज के प्रति नहीं है वैसे लोगों को संगठन से अलग किया जाएगा। जिला संगठन प्रभारी श्री द्विवेदी ने साफ़ कहा है कि जो जन सुराज के भी पदाधिकारी बन गए हैं और अभी भी किसी दूसरे राजनीतिक दलों में काम कर रहे हैं उन्हें पूर्व के दल से तुरंत इस्तीफा कर देना चाहिए और बिहार की सरकार और व्यवस्था को बदलने के इस संघर्ष में सक्रिय हो जाना चाहिए। बैठक की अध्यक्षता जिला जन सुराज के अध्यक्ष वीर प्रसाद महतो ने की जबकि संचालन महासचिव जयमंगल कुशवाहा ने किया। बैठक में मुख्य प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर,सदर अनुमंडल अध्यक्ष अवधेश गोपाल सिंह, रक्सौल अनुमंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार साह, सिकरहना अनुमंडल के कार्यकारी अध्यक्ष मुन्ना सिंह, पकड़ीदयाल अनुमंडल के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह, मधुबन के राणा रंजीत सिंह, जिला प्रवक्ता व चिकित्सक डॉ मंजर नसीम, कार्यालय प्रभारी व कोषाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी, सुगौली प्रखण्ड के सभापति नुरुल होदा कुरैशी, महासचिव ओमप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष रवीन्द्र सहनी, रामगढ़वा प्रखण्ड अध्यक्ष प्रमोद नारायण सिंह समेत सुगौली, रामगढ़वा, रक्सौल, आदापुर, छौडा़दानो, बनकटवा, बंजरिया, घोड़ासहन, ढाका, चिरैया, पताही, मधुबन, पकड़ीदयाल एवं फेनहारा प्रखण्डों के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।