AMIT LEKH

Post: कार की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत कार ज़ब्त चालक धराया

कार की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत कार ज़ब्त चालक धराया

एनएच 28ए सड़क मार्ग के चम्पापुर नरीरगीर के पास कार-बाइक की टक्कर में मोटरसाइकिल चालक की मौत इलाज के दौरान हो गयी

सरफुल्लाह हुसैन की खास रिपोर्ट

–  अमिट लेख

रामगढ़वा, (पूर्वी चम्पारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 28ए सड़क मार्ग के चम्पापुर नरीरगीर के पास कार-बाइक की टक्कर में मोटरसाइकिल चालक की मौत इलाज के दौरान हो गयी। जिसका  इलाज रामगढ़वा के एक नीजि हॉस्पिटल में चल रहा था। यह घटना रविवार की देर शाम की बतायी जाती है। सूत्रों के अनुसार बाइक चालक की मौत के बाद रात करीब आठ बजे मृतक की शव के साथ उनके परिजन व अन्य लोग थाना पर पहुँचे व बड़े प्रशासन को बुलाने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। वही जानकारी में मृतक मझौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत माधोपुर निवासी हफीज मियां का पुत्र मुमताज आलम बताया जाता है। वही क्विड कार बीआर 06बी एफ 0162 नरीरगीर से चम्पापुर की ओर जबकि बाइक चालक चम्पापुर अपने बहन के घर से आ रहा था कि नरीरगीर चिमनी के पास कार से टक्कर हो गयी जिसमें बाइक सवार चालक बूरी तरह से घायल हो गया। वही आस-पास ग्रामीणों के द्बारा आनन-फानन में रामगढ़वा हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जिसमें ईलाज के दौरान मौत हो गयी। समय पर एंबुलेंस नहीं आने पर पुलिस की गाडी से शव को पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया गया हैं। वही खबर की जानकारी में रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान, प्रमुख पति श्रीकांत दुबे, सरपंच मुन्ना कुमार, मुखिया देवानंद शर्मा समाजसेवी अरूण कुमार सहित उपस्थित अन्य लोगों ने भीड़ व जाम को हटाया गया।

Comments are closed.

Recent Post