केंद्र प्रायोजित योजनाओं के साथ ओछी राजनीति कर रही है तेजस्वी नीतीश की बिहार सरकार : कुंतल कृष्ण
कार्यालय ब्यूरो
– अमिट लेख
छपरा/सारण। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र डरकर ने बिहार के विकास के लिए अपनी कृत संकल्पता को दर्शाते हुए बिहार की आधरभूत संरचनाओं को मजबूत करने के लिए अनगिनत योजनाएं दी हैं। इन योजनाओं के क्रियान्वयन में अगस्त 2022 के बाद अचानक आयी गिरावट निंदनीय है। केंद्र सरकार फंड से चल योजनाओं के क्रियान्वयन में बिहार सरकार द्वारा जानबूझकर की जा रही देरी और निम्न गुणवत्ता, बिहार सरकार के भ्रष्ट और ओछी मानसिकता को दर्शाती है। इसका एक बहुत बड़ा उदाहरण सारण जिले में चल रही केंद्र सरकार की मेगा योजना नमामि गंगे की योजना है। अप्रैल 2022 में सीवर लाइन बनानेके के क्रम में टूटने वाली सड़कों के मरम्मत के लिए केंद्र सरकार ने बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग को सारण के लिए दो करोड़ रुपए की अग्रिम राशि दी थी, इसमें तय हुआ था 2023 के मानसून से पहले छपरा की सभी टूटी हुई सड़कों की मरम्मती कर दी जाएगी। 2022, अगस्त में सरकार बदल गई और छपरा को अपना घर कहने वाले तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री के साथ साथ पथ निर्माण मंत्री बन गए। छपरा को नरकीय स्थिति में ले जाने के लिए जिम्मेदार पथ निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार की तस्वीर छपरा के सामने है। छपरा के मुख्य सड़क की स्थिति इतनी बदहाल है कि थोड़ी सी बारिश छपरा को ना सिर्फ नर्क में बदल देती है अपितू जानलेवा दुर्घटना का भी कारण बन जाती है। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार छपरा के इस हालात को बहुत गंभीरता से ले रही है और आज कल में ही सारण को इस नर्क से मुक्त कराने के लिए 2 करोड़ बाद अगली क़िस्त में 5 करोड़ रुपये अगली क़िस्त में अदा की जाएगी। परंतु बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग ने अभी तक कार्य की शुरुआत तक नहीं की है, यही हालात केंद्र सरकार के अन्य योजनाओं के साथ भी हैं, छपरा में खेल कूद के उत्थान को ध्यान में रखते हुए जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रांगण में सिंथेटिक ट्रैक बनाने की योजना भी पिछले 8 महीनों से बिहार सरकार की ओछी राजनीति और बिहार सरकार में व्याप्त भीषण भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ चुका है। जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिहार सरकार को आगाह कर रही है, केंद्र द्वारा सारण के विकास के लिए भेजे गए हर एक पैसे का हिसाब बिहार की सरकार और अपने आप को तथाकथित निस्तारण की धरती का कहने वाले चार्जशीटेड उपमुख्यमंत्री को देना होगा। सरकार के कारिन्दे इस बात को भलीभांति समझ ले बस कुछ दिन की बात है 2025 के बाद केंद्र सरकार के द्वारा भेजे गए हर एक रुपए का हिसाब बिहार में बनने वाली भाजपा की सरकार आपसे लेगी, इसलिए अभी भी वक्त है, आप छपरा के विकास को अपनी व्यक्तिगत प्राथमिकता समझते हुए समय पर कार्य सुनिश्चित करें। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से जिला महामंत्री विवेक सिंह, भाजपा जिला के मुख्य प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान एवं जिला मीडिया प्रभारी बलवन्त सिंह शामिल हुए।