AMIT LEKH

Post: सिंचाई व्यवस्था बाधित होने से किसान हुये नाराज़

सिंचाई व्यवस्था बाधित होने से किसान हुये नाराज़

बसंतपुर पंचायत के किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंचने पर जल संसाधन के संबंधित विभाग के प्रति किसानों में नाराजगी देखी जा रही है

मिथिलेश कुमार झा, विशेष संवाददाता

–  अमिट लेख

वीरपुर (सुपौल)। प्रखंड अंतर्गत बसंतपुर पंचायत के किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंचने पर जल संसाधन के संबंधित विभाग के प्रति किसानों में नाराजगी देखी जा रही है। पंचायत के वार्ड 8 से गुजरने वाली फुलकाहा वितरणी के 17 आरडी पर बने सायफन के जलकुम्भी से जाम होने के कारण वितरणी केनाल से निकलने वाली भीसी 14/30 कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो चुका हैं।

भीसी के क्षतिग्रस्त होने के कारण भीसी के द्वारा किसानों के सैकड़ों एकड़ खेत पानी से वंचित हो गए हैं। वही किसान की माने तो भी सी के इस दुर्दशा का कारण विभागीय लापरवाही है जिन्होंने समय रहते भीसी का मरम्मत नहीं करवाया और ना ही जलकुंभी से जाम पड़े सायफन को साफ करने की दिशा में कोई कार्यवाही की। वही जलकुंभी से जाम हुए सायफन के कारण साइफन पर पानी का दवाब बरकरार जिससे इतना सायफन के भी क्षतिग्रस्त होने की संभावना बनती जा रही है। वही केनाल के दोनों ओर के बांध कई जगह से क्षतिग्रस्त होकर टूटने के कगार पर है। अगर समय रहते इसकी भी विधिवत मरम्मत नहीं की गई तो कई जगहों से केनाल टूटकर किसानों के फसलों को बर्बाद कर सकती है, इस अंदेशा को लेकर किसान आक्रोशित हैं। इस इलाके के बड़े किसान प्रखंड अध्यक्ष जदयू बसंतपुर सह सांसद प्रतिनिधि अनिल कुमार खेड़वार ने कहा कि सरकार एक ओर बिहार सरकार एक एक किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए वचनबद्ध है तो वही सरकारी तंत्र में बैठे संबंधित अधिकारी किसानों की समस्याओं से बेखबर मनमानी कर रहे हैं। भीसी तथा फुलकाहा वितरणी के स्थिति को देखते हुए मैंने सहायक अभियंता केनाल, पवन कुमार से कई बार इसे दुरुस्त करने की आग्रह कर चुका हूं, परंतु अभियंता इस बात को लेकर गंभीर नहीं हैं वही अब स्थिति भयावह होने के बाद किसानों में विभाग के प्रति आक्रोश है। श्री खेड़वार ने कहा कि समय रहते सायफन से जलकुंभी को निकाल दिया जाता तो भीसी पर पानी का इतना दबाव नहीं बनता जिससे भीसी की स्थिति इतनी नहीं बिगड़ती। फुलकहा वितरणी तथा वितरणी से निकलने वाले भीसी 14/30 को दुरुस्त करने को लेकर सहायक अभियंता पवन कुमार ने बताया कि हमारे मौसमी मजदूर कैनाल पर तैनात हैं कनीय अभियंता को भेजकर साइफन से जलकुम्भी की सफाई के साथ क्षतिग्रस्त हुए सभी भीसी, केनाल को जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा।

Recent Post