आईटीआई कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार कुल 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं
संतोष कुमार, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। पिपरा त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग एन एच 327ई पर आज रोज मंगलवार की अहले सुबह जागुर स्थित आईटीआई कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार कुल 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। सभी जख्मियों को जख्मी स्थिति में त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल भर्ती कराया गया ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने सभी को प्राथमिक उपचार करने के बाद एक जख्मियों को बेहतर ईलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारियों के अनुसार घटना स्कोर्पियो में सवार लोग मधेपुरा जिले के मठाही के रहने वाले है। जो जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज से बारात में शामिल होकर वापस घर मठाही लौट रहे थे। कि इसी दौरान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के जागुर गांव में पिपरा त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग एनएच 327ई पर आईटीआई कॉलेज के समीप सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। और स्कोर्पियो में सवार सभी 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। जख्मियों में स्थानीय निवासी मोहम्मद नूर के 30 वर्षीय पुत्र मोहम्मद जफर एवं मोहम्मद फौसर के 26 वर्षीय पुत्र मोहम्मद रब्बानी 30 वर्षीय रणबीर तथा मोहम्मद इसार के 32 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अफरोज मोहम्मद शफीक के 30 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शमशेर मोहम्मद तसलीम के 42 वर्ष पुत्र मोहम्मद फारुख और मोहम्मद मंजूर आलम के 28 वर्ष पुत्र मोहम्मद मोनाजीर शामिल है। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.उमेश कुमार मंडल ने बताया कि रोड ट्रैफिक एक्सिडेंट का मामला है 7 लोग जख्मी है। जख्मियों में एक की स्थिति काफी ज्यादा गंभीर है। उसे रेफर कर दिया गया है लेकिन सभी जख्मियों को रिक्वेस्ट पर बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है।